उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के राज में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला उन्नाव जिले में सामने आया है। यहां 22 फरवरी की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने 18 साल की दलित युवती को जिंदा जलाकर मार डाला। बताया जा रहा है कि बारासगवर थाने के सथनीबाला खेड़ा गांव की रहने वाली युवती साइकिल से सब्जी लेने बाजार जा रही थी, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया और उसे घेरकर उस पर पेट्रोल उड़ेल दिया, इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, उसे आग के हवाले कर दिया गया।
Published: undefined
आग की लिपटों में घिरी लड़की जान बचाने के लिए करीब 100 मीटर दौड़ी, लेकिन आखिरकार वह गिर गई और मौके पर उसने दम तोड़ दिया।
आईजी (जोन) सुजीत कुमार पांडे सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आधीरात को ही घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने पीड़िता के परिजनों से बातचीत की। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने टेढ़ा बाजार में जहां अपराध हुआ, वहां से एक खाली पेट्रोल कैन, एक माचिस की डिब्बी बरामद की है। घटनास्थल पर चारपहिया वाहन के टायर के निशान दिखे हैं।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) पुष्पांजली ने एसएचओ उत्तम सिंह राठौड़ के साथ अपराध के संबंध में कई लोगों से पूछताछ की है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला लड़की का पीछा करने का है या पारिवारिक दुश्मनी का है। पीड़िता के परिवार ने किसी से दुश्मनी होने की बात से इंकार किया है।
इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined