देश

दिल्ली के रामलीला मैदान में गौ रक्षक का विवादित बयान, ‘जहां गाय कटेगी, वहीं कसाई भी कटेगा’

दिल्ली के रामलीला मैदान में राजस्थान गौ रक्षा कमांडो फोर्स के एसएस टाइगर ने कहा कि जहां भी गाय की हत्या होते हुए देखेंगे, वहां तुरंत गोली मार देंगे। 

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  दिल्ली के रामलीला मैदान में एसएस टाइगर ने कहा जहां गाय कटेगी, वहीं कसाई भी कटेगा

एक ओर देश में गौ हत्या और गौ रक्षा का मुद्दा गरमाया हुआ है। दूसरी ओर गौ रक्षक विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। दिल्ली के रामलीला मैदान में राजस्थान गौ रक्षा कमांडो फोर्स के एसएस टाइगर ने कहा कि जहां भी गाय की हत्या होते हुए देखेंगे, वहां तुरंत गोली मार देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने खुलेआम कानून का उल्लंघन करते हुए कहा कि हमें किसी कानून या संविधान की परवाह नहीं है, जहां गाय कटेगी वहां पर ही कसाई कटेगा।

रामलीला मैदान में गौ माता प्रतिष्ठा आंदोलन में शामिल होने के बाद एसएस टाइगर ने कहा कि आप लोगों को गायों की हत्या होते दिखाई नहीं देता, मंत्री और नेता गूंगे हो सकते हैं, लेकिन हम क्या करेंगे अगर कोई हमारी मां के साथ अत्याचार करेगा, क्या हम बर्दाश्त करेंगे? हमें तो सिर्फ संतों के आदेश का इंतजार है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर पीएम मोदी ने गौ माता को राष्ट्रीय माता नहीं बनाया और गौ हत्या को पूरी तरह से प्रतिबंधित नहीं किया तो वे ना ही आंदोलन करेंगे ना कोई धरना। जहां भी गौ हत्या दिखेगी सरेआम गोली मार दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि देश का कानून हमें फांसी पर चढ़ा दे या, जेल में डाल दे, हमें सब मंजूर है लेकिन किसी कानून को नहीं मानेंगे। पहले गौ माता के लिए कानून बने नहीं तो हमें जेल और फांसी भी मंजूर है, हमें कोई परवाह नहीं है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined