देश

'गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राजस्थान की जनभावना का किया अपमान', मोदी के मंत्री पर कांग्रेस का पटलवार

पवन खेड़ा ने कहा कि केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के को लेकर दिया गया बयान राजस्थान की जनभावना का अपमान है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

कांग्रेस ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान की निंद की है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मंगलवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान चरण में राहुल गांधी के लोगों से हुए विभिन्न संवाद में पूर्वी राजस्थानी नहर परियोजना एक प्रमुख मुद्दा रहा। यह परियोजना राज्य के तेरह ज़िलों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी। इस पर ओछी राजनीति राजस्थान की जनता को स्वीकार्य नहीं है।

Published: undefined

पवन खेड़ा ने कहा कि केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के को लेकर दिया गया बयान राजस्थान की जनभावना का अपमान है। श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बना दो, 46,000 करोड़ रुपये दे दूंगा। यह बयान दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी को राजस्थान की जनता की पीड़ा से कोई सहानुभूति नहीं है और बीजेपी केवल सत्तालोलुपता के कारण पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा अथवा कोई भी विशेष ग्रांट नहीं दी गई है। राजस्थान से निर्वाचित होकर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री बनने के बावजूद गजेन्द्र सिंह शेखावत अभी तक इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए एक पैसा केन्द्र सरकार से नहीं दिलवा सके हैं। यहां तक की रेगिस्तानी राज्य होने के बावजूद जल जीवन मिशन में भी राजस्थान को कोई भी विशेष सहायता दिलवाने में वो नाकाम रहे हैं। वो केवल राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का नाम ले रहे हैं।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए बजट 2022-23 में 9,600 करोड़ और बजट 2023-24 में 13,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है और इस कार्य की मॉनिटरिंग के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना निगम का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सार्वजनिक तौर पर स्पष्ट किया है कि केन्द्र सरकार सहयोग करे या ना करे, जनता के हित में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का काम पूरा किया जाएगा। इसी की परणिति में रामगढ़ बैराज, महलपुर बैराज एवं नवनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा लिंक परियोजना के लिए 14,200 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति निकाल दी गई है। इस परियोजना के अंतर्गत ईसरदा और नवनेरा बांध का कार्य प्रगतिरत है और लिंक कैनाल बनाने का कार्य जल्दी ही शुरू होगा।

Published: undefined

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह ध्यान देने योग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 7 जुलाई, 2018 को जयपुर में और 6 अक्टूबर, 2018 को अजमेर में अपने सम्बोधन में इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की घोषणा की थी परन्तु चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद राजस्थान की जनता से बदला लेने की भावना रखते हुए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिया। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) राज्य की महत्त्वाकांक्षी परियोजना है, जिससे 13 जिलों (झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, करौली, अलवर, भरतपुर, दौसा और धौलपुर) को पेयजल सुविधा मिलने के साथ ही 2 लाख हैक्टेयर सिंचाई क्षेत्र विकसित किया जाना है।

Published: undefined

बिहार में दिए पीएम मोदी के बयान पर घेरते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनावों से पहले बिहार को 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए के विशेष पैकेज की घोषणा की थी लेकिन चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद इस पैकेज की राशि की राह आज 8 साल बाद भी बिहार की जनता देख रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ऐसी थोथी घोषणाओं एवं जनविरोधी मानसिकता का देश की जनता समय आने पर जवाब देगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया