केंद्र की मोदी सरकार पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चाहे लाख सबकुछ ठीक होने के दावे कर ले लेकिन, हकीकत यह है कि अभी भी एलएसी पर हालात सामान्य नहीं हुए हैं। खबरों के मुताबिक एक बार फिर चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की हिमाकत की है।
Published: undefined
भारत-चीन सीमा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कई दौर की बैठक के बाद भी दोनों देशों के बीच तनाव जारी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक बार फिर बॉर्डर पर झड़प हुई है। जानकारी के मुताबिक ईस्टर्न लद्दाख में पैंगोंग झील इलाके के पास दोनों देशों के सैनिक 29-30 अगस्त की रात को आमने-सामने आए।
Published: undefined
हालांकि, झड़प से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। उधर, रक्षा मत्रालय ने इस संबंध एक बयान भी जारी किया है जिसमें कहा गया है चीन के सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को उकसाया। भारतीय सैनिकों ने चीन की सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया। बयान में यह भी कहा गया कि भारतीय सेना शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और बातचीत के जरिये मुद्दे को सुलझाना चाहती है लेकिन इसके साथ ही अपनी सीमाओं की रक्षा करने के लिए प्रतबद्ध है।
Published: undefined
गौरतलब है कि इससे पहले पूर्वी लद्दाख के गलवन घाटी में 15-16 जून की दरम्यानी रात भारतीय और चीनी सैनिकों में हिंसक झड़प हुई थी। इसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. झड़प में चीन के सेना के 43 सैनिकों के भी हताहत होने की बात कही जा रही थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined