हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को 10 गारंटी देकर चुनावी समर में उतरने का ऐलान कर दिया है। वहीं राहुल गांधी ने कांग्रेस के 10 वादे पर जनता से अपील की है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हमने जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया। आने वाले समय में जिस-जिस राज्य में हमारी सरकार बनेगी हम अपने वादे पूरे करेंगे।
Published: undefined
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नें कहा, हिमाचल प्रदेश के लोगों की समस्याओं का समाधान अब कांग्रेस पार्टी की 'गारंटी' है। कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता की भलाई और उनके विकास के मुद्दों पर बात करती है और इस गारंटी कार्ड में भी हमने हिमाचल की जनता के मुद्दों को गांव-गांव जा कर टटोला, स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्याएं सुनी और फिर उनका हल निकालते हुए ये 'गारंटी कार्ड' तैयार किया है।
Published: undefined
राहुल गांधी ने आगे लिखा, कांग्रेस पार्टी की तरफ से इसमें मुख्य रूप से 10 बातों की गारंटी दी जा रही है। पुरानी पेंशन स्कीम, महिलाओं के लिए 1500 रु, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, 5 लाख रोजगार, फसलों और फलों के सही दाम, 680 करोड़ रु का स्टार्ट-अप फंड, मोबाइल क्लीनिक, अंग्रेजी मीडियम स्कूल, कांग्रेस की सरकार हर रोज गाय-भैंस पालकों से 10 लीटर दूध खरीदेगी और 2 रु किलो में गोबर।
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हमने जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया। आने वाले समय में जिस-जिस राज्य में हमारी सरकार बनेगी हम अपने वादे पूरे करेंगे। इस गारंटी कार्ड को ध्यान से पढ़ें, अपने भविष्य के बारे में सोचें और सोच-समझ कर फैसला करें। हिमाचल की जनता और कांग्रेस पार्टी मिलकर हिमाचल प्रदेश को फिर से आगे बढ़ाएंगे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined