देश

LIVE : जजों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट को विचार करना चाहिए: कांग्रेस

देश के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जजों ने आज मीडिया को संबोधित किया। जजों के प्रेंस कांफ्रेंस और पत्र जारी करने के बाद सरकार में हड़कंप मच गया है और संवैधानिक संकट भी खड़ा हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने की प्रेस कांफ्रेंस 

सुप्रीम कोर्ट जजों के मुद्दे पर थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं राहुल गांधी

सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों के प्रेस कांफ्रेंस को लेकर खड़े हुए मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं।

Published: 12 Jan 2018, 2:00 PM IST

कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की

सुप्रीम कोर्ट जजों के विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस से पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, मनीष तिवारी, पी चिदंबरम और कपिल सिब्बल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। थोड़ी देर में इस मुद्दे पर कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने की संभावना है।

Published: 12 Jan 2018, 2:00 PM IST

कल तक हल हो जाएगा सुप्रीम कोर्ट के जजों का मतभेद: अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल

भारत सरकार के अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा है कि आज की प्रेस कांफ्रेंस से बचा जा सकता था। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट के सभी जज व्यापक ज्ञान और अनुभव वाले सम्मानित लोग हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि कल तक सुप्रीम कोर्ट के सभी जज अपने मतभेद सुलझा लेंगे।”

Published: 12 Jan 2018, 2:00 PM IST

पूर्व हाईकोर्ट के जज मुकुल मुद्गल का बयान

पूर्व हाईकोर्ट के जज मुकुल मुद्गल ने कहा कि जरूर गंभीर कारण रहे होंगे कि उन्हें प्रेस कांफ्रेंस करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रहा।

Published: 12 Jan 2018, 2:00 PM IST

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल से मुलाकात की।

4 जजों के आरोपों के बाद चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल से मुलाकात की।

Published: 12 Jan 2018, 2:00 PM IST

ये ऐतिहासिक प्रेस कांफ्रेंस थी: वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह

वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा कि ये ऐतिहासिक प्रेस कांफ्रेंस थी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जनता को ये जानने का हक है कि न्यायपालिका में क्या चल रहा है।

Published: 12 Jan 2018, 2:00 PM IST

ये देश की न्याय पालिका के लिये काला दिन है: वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम

वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम ने कहा कि ये देश की न्याय पालिका के लिये काला दिन है। इससे गलत परंपरा पड़ेगी। अब कोई किसी भी फैसले को शक की निगाह से देखेगा।

Published: 12 Jan 2018, 2:00 PM IST

बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा का बयान

बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जब देश के हित खतरे में हों तो सामान्य नियमों को नहीं लागू किया जा सकता है।

Published: 12 Jan 2018, 2:00 PM IST

जजों के उठाए सवाल पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पीबी सावंत का बयान

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पीबी सावंत ने कहा कि इस तरह से प्रेस कांफ्रेंस पहली बार हुआ है। जाहिर है कि अगर ये जज ऐसा कर रहे हैं तो जरूर गहरे मतभेद रहे होंगे।

Published: 12 Jan 2018, 2:00 PM IST

चीफ जस्टिस के उपर लगे आरोप पर पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा

पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि ये बेहद दुखद है कि देश के सीनियर जजों को प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी अपनी बात रखनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि ये बात सामने आने से चीफ जस्टिस पर बड़े सवाल खड़े होते हैं। किसी को सामने आने की जरूरत थी जो चीफ जस्टिस के हाथों शक्तियों के हो रहे गलत इस्तेमाल का खुलासा कर सके।

Published: 12 Jan 2018, 2:00 PM IST

रिटायर्ड जस्टिस आरएस सोढ़ी ने कहा

रिटायर्ड जस्टिस आरएस सोढ़ी ने कहा मेरा मानना है कि चारों के खिलाफ महाभियोग चलना चाहिए। अब उन्हें कोर्ट में बैठकर फैसला नहीं सुनाना चाहिए।

Published: 12 Jan 2018, 2:00 PM IST

जजों के प्रेस कांफ्रेंस के बाद बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वो प्रेस कांफ्रेंस करने वाले सुप्रीम कोर्ट के जजों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि वो उनकी तकलीफों को समझ सकते हैं। मेरी नजर में चारों जजों की जगह उच्चकोटि की है। स्वामी ने कहा कि अब प्रधानमंत्री को सामने आना चाहिए और इस मामले में दखल देना चाहिए।

Published: 12 Jan 2018, 2:00 PM IST

जजों के प्रेस कांफ्रेंस के बाद वकील प्रशांत भूषण का बयान

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि ये एक बड़ा मामला है, जिसका चीफ जस्टिस की छवि पर असर पड़ा है। अगर चीफ जस्टिस अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस स्थिति से निपटने के लिए किसी न किसी को आगे आना ही था।

Published: 12 Jan 2018, 2:00 PM IST

पीएम मोदी ने रविशंकर प्रसाद से की बात

सुप्रीम कोर्ट के चार जजों द्वारा चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर लगाए गए आरोप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से बात की है।

Published: 12 Jan 2018, 2:00 PM IST

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा 2 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे

भारत केे चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा 2 बजे मीडिया को संबोधित कर सकते है। इस दौरान अटॉर्नी जनरल भी उनके साथ रह सकते हैं।

Published: 12 Jan 2018, 2:00 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर उठाए सवाल

सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने पहली बार 12 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें जस्टिस चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगाई, जस्टिस मदन भीमराव और जस्टिस कुरियन जोसेफ शामिल थे। प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान जजों ने जज लोया केस में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के रवैयै और कामकाज पर सवाल उठाए।

जस्टिस चेलामेश्नवर ने इस मामले में चीफ जस्टिस को दो महीने पहले जो चिट्ठी लिखी थी, उसे उन्होंने सार्वजनिक कर दिया।

Published: 12 Jan 2018, 2:00 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 12 Jan 2018, 2:00 PM IST