उत्तरप्रदेश के मंत्री चेतन चौहान का रविवार को किडनी खराब होने की वजह से दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालत खराब होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। चेतन चौहान योगी सरकार में ऐसे दूसरे मंत्री हैं,जिनका कोरोनावायरस से इस महीने निधन हो गया। इससे पहले 2 अगस्त को, उत्तर प्रदेश की मंत्री कमल रानी वरुण का इस महामारी से निधन हो गया था।
इसे भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था की दुर्दशा हो या कोरोना काल में बरती जा रही लापरवाही, जिम्मेवार कौन? सरकार को देना होगा इसका जवाब
Published: undefined
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है। चौहान एक प्रसिद्ध क्रिकेटर भी थे। इसके अलावा प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मोहसिन राजा और राजेंद्र प्रताप ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवदेना व्यक्त की। राजनीति में शामिल होने से पहले चौहान एक जाने-माने क्रिकेटर थे। उन्होंने 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट खेले और 31.57 की औसत से 2084 रन बनाए। उनका उच्च स्कोर 97 था। साथ ही उन्होंने 7 वनडे खेली, जिसमें उन्होंने 153 रन बनाए।
Published: undefined
73 साल के चेतन चौहान ने टीम इंडिया की तरफ से 40 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले। 22 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। साल 1969 में टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, वहीं 1978 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। अपने इंटरनेशनल करियर में चेतन चौहान ने 2 हजार से ज्यादा रन बनाए लेकिन उनके नाम एक भी शतक नहीं रहा। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 16 अर्ध शतक मारे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined