देश

मॉनसून सत्र से पहले कोरोना की चपेट में आए 5 सांसद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी करवाई जांच

कोरोना काल के बीच पहली बार होने जा रही संसद की कार्यवाही से पहले लोकसभा के 5 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी बाकी सांसदों का परीक्षण भी किया जा रहा है। आपको बता दें, संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए हर सदस्य की निगेटिव रिपोर्ट होनी जरूरी है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images  

14 सितंबर यानी सोमवार को कोरोना काल के बीच संसद के मानसून सत्र की शुरूआत होने जा रही है। वैश्विक महामारी के बीच में पहली बार होने जा रही संसद की कार्यवाही से पहले डराने वाली खबर भी सामने आई है। वो ये कि लोकसभा के 5 सांसद कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक सत्र की शुरुआत से पहले सभी सांसदों की कोरोना जांच की गई जिसमें पांच सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि अभी बाकी सांसदों का परीक्षण किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- मॉनसून सत्र में कांग्रेस ने की सरकार को घेरने की तैयारी, अर्थव्यवस्था, कोरोना, LAC मुद्दा सदन में उठाएगी पार्टी

Published: undefined

उपराष्ट्रपति ने भी कराया कोरोना टेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उपराष्ट्रपति सचिवालय ने कहा है कि संसद के मानसून सत्र से पहले, राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने अपना कोरोना परीक्षण करवाया। सभी सांसद सत्र शुरू होने से 72 घंटे पहले अपना परीक्षण करवा रहे हैं। संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए हर सदस्य की निगेटिव रिपोर्ट होनी जरूरी है।

Published: undefined

संसद में सुनी जाए हमारी आवाज: कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'हमने आगामी सत्र में बेरोजगारी, प्रवासी मजदूरों की स्थिति और देश में आर्थिक परिदृश्य के मुद्दों पर चर्चा करने का प्रस्ताव दिया है। हमने सरकार से आग्रह किया है कि संसद में हमारी आवाज सुनी जानी चाहिए। हमारे द्वारा उठाए गए मुद्दों के मद्देनजर, अध्यक्ष ने 15 सितंबर को व्यापार सलाहकार समिति की एक और बैठक बुलाई है।'

Published: undefined

संसद सत्र काफी कुछ बदला हुआ नजर आएगा

आपको बता दें, कोरोना संकट के चलते इस बार संसद सत्र काफी कुछ बदला हुआ नजर आएगा। सत्र के दौरान सांसदों को कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इस बार लोकसभा की कार्यवाही चार घंटे के लिए चलेगी। वहीं शून्य काल की अवधि को भी कम कम करके आधा घंटा कर दिया गया है।

इसके अलावा मॉनसून सत्र में 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कुल 18 बैठक होगी। लोकसभा पहले दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बैठेगी। बाकी दिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक सदन की कार्यवाही होगी। इसी तरह राज्य सभा 14 सितंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक बैठेगी, लेकिन बाकी दिन सुबह 9 बजे दोपहर 1 बजे तक बैठेगी।

Published: undefined

प्रश्नकाल इस बार नहीं होगा, लेकिन शून्यकाल बना रहेगा

शनिवार और रविवार छुट्टी नहीं होगी। सरकार की तरफ से सदन की कार्यवाही से प्रश्नकाल हटाए जाने की वजह बताई गई है, जिसके अनुसार प्रश्नकाल के लिए बड़ी संख्या में अधिकारी मंत्रियों को सवालों से जुड़ी जानकारियां देने के लिए आते हैं। कोरोना संकट के दौरान लोगों की आवाजाही को कम करने के लिए इस कदम को उठाया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया