देश

ठप्प होने के कगार पर वित्त मंत्रालय का काम: वित्त मंत्री जेटली गैरमौजूद, वित्त सचिव अधिया लंबी छुट्टी पर

नार्थ ब्लॉक में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली की गैरमौजूदगी में वित्त सचिव हसमुख अधिया ने छुट्टी पर जाने का फैसला कैसे लिया। इसे लेकर कई तरह की अफवाहें भी चल रही हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया ठप्प होने के कगार पर वित्त मंत्रालय का काम

वेबसाइट ‘न्यूज सेंट्रल’ में छपी एक खबर के अनुसार, वित्त मंत्रालय का कामकाज ठप्प होने की कगार पर है। वित्त मंत्री अरुण जेटली गंभीर बीमारी की वजह से लगभग एक महीने से कार्यालय नहीं आ रहे हैं, दूसरी तरफ वित्त सचिव हसमुख अधिया आश्चर्यजनक रूप से 16 दिनों की लंबी छुट्टी ले ली है और योग के लिए मैसूर में अपने गुरू स्वामी विशर्दानंद सरस्वती के पास चले गए हैं। अधिया 5 मई से 20 मई तक छुट्टी पर रहेंगे।

ऐसा कहा जा रहा है कि इन दोनों की अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है। हाल के दिनों में एक के बाद एक बैंक घोटालों के बाद वित्त मंत्रालय पहले से संकट में है। मोदी सरकार लगातार बेहतर प्रशासन का दावा करती रहती है, लेकिन इस स्थिति में वित्त मंत्रालय को नेतृत्वविहीन करना एक प्रशासनिक असफलता ही कही जाएगी।

नार्थ ब्लॉक में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अरुण जेटली के नहीं होने की स्थिति में अधिया ने इस तरह छुट्टी पर जाने का निर्णय कैसे ले लिया। इसे लेकर कई तरह की अफवाहें भी चल रही हैं। अधिया पिछले दिनों राजस्व सचिव रहते हुए एक अनजान व्यक्ति से सोने के बिस्कुट लेने को लेकर विवादों में थे।

Published: undefined

प्रधानमंत्री मोदी भी चुनाव प्रचार के सिलसिले में लगातार कर्नाटक में हैं जहां वे कई रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।

ऐसा लगता है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में तमाम चीजों की तरह बेहतर प्रशासन भी एक जुमला ही है और वित्त मंत्रालय की ताजा हालत उसी सिलसिले की एक कड़ी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined