देश

बीजेपी की सरकार में किसानों-युवाओं में फैलाया जा रहा डर, नफरत को भारत से मिटाने की जरूरत: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत नफरत को लेकर की। राहुल ने कहा कि जब मैंने चलना शुरू नहीं किया तो लगता था कि देश में नफरत है। लेकिन ये सच्चाई नहीं है। पूरे देश में एकजुटता है।

फोटो: INC
फोटो: INC राहुल गांधी ने कहा कि मोहब्बत का, प्यार का, भाई-चारे का सच्चा हिंदुस्तान है।

दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिली। सड़कों पर कई किलोमीटर तक जन सैलाब ही जन सैलाब दिखे। राहुल गांधी के नेतृत्व वाली इस यात्रा को आम लोगों का भी जोरदार समर्थन मिल रहा है। राहुल ने सुबह राम दरबार के दर्शन किए तो दोपहर में हजरत निजामुद्दीन की दरगाह पर जाकर माथा टेका और दुआ मांगी। यात्रा मथुरा रोड, इंडिया गेट और आईटीओ से होते हुए लालकिला पहुंची। जहां राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत नफरत को लेकर की। राहुल ने कहा कि जब मैंने चलना शुरू नहीं किया तो लगता था कि देश में नफरत है। लेकिन ये सच्चाई नहीं है। पूरे देश में एकजुटता है। आज देश से नफरत मिटाने की जरूरत है। 90 प्रतिशत लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं। राहुल ने लालकिले के बगल में मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे का उदाहरण दिया।

Published: undefined

हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि कमजोरों-गरीबों को मारो: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि बीजेपी वाले हिंदू धर्म की बात करते हैं। मैं पूछना चाहता हूं- हिंदू धर्म में कहां लिखा है- गरीब और कमजोर लोगों को मारना चाहिए। हिंदू धर्म कहता है कि डरो मत। ये लोग पूरे देश में 24 घंटे डर फैलाने की बात करते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रेस वालों ने मुझसे पूछा कि आपको ठंड नहीं लगती है। मैंने कहा कि ये हिंदुस्तान के किसान, मजदूर और गरीबों से क्यों नहीं पूछते। मैंने 2800 किमी चल लिया... ये कोई बड़ी बात नहीं है। ये बड़ा काम नहीं किया। पूरा हिंदुस्तान चलता है। किसान, मजदूर पूरी जिंदगी में 10 हजार किमी तक चल लेता है।

Published: undefined

किसानों- छोटे व्यापारियों की समस्याओं का हल नहीं निकल रहा: राहुल गांधी

भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल करीब 3000 किमी चलने के बाद कहा कि मैंने युवाओं से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैं इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस बनना चाहता हूं। लेकिन आज क्या करते हैं- पकौड़े बनाता हूं। देश में बेरोजगारी क्यों आई? इस देश को रोजगार सिर्फ स्मॉल बिजनेसमैन और किसान दे सकते हैं। ये लोग देश को रोजगार देते हैं। ये 24 घंटे लगे रहते हैं। बैंक के दरवाजे बंद रहते हैं। जबकि दो-चार करोड़पतियों को यूं ही पैसे दे दिए जाते हैं। राहुल ने नोटबंदी को किसानों और छोटे व्यापारियों को मारने के लिए हथियार बताया ।

Published: undefined

'ये मोदी नहीं, अडानी-अंबानी की सरकार है'

कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं है। ये अंबानी और अडानी की सरकार है। इनका पूरा ध्यान इधर से उधर करना है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री पर लगाम लगी है। उनकी गलती नहीं है। वो संभाल नहीं पा रहे हैं। उनको कंट्रोल कर लिया है। सारे पब्लिक सेक्टर भी उनके हैं। एयरपोर्ट, पोर्ट, एग्रीकल्चर, लालकिला भी उनका है। ताजमहल भी चला जाएगा। ये देश की सच्चाई है। राहुल ने कहा कि हाइवे और सेलफोन भी उनके हैं। मगर, सच्चाई हमारी।

Published: undefined

मेरी छवि को खराब करने के लिए बीजेपी सरकार ने करोड़ों रुपये लगा दिए: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने मीडिया और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राजनीति में आया 2004 में, हमारी सरकार थी। ये प्रेस वाले प्रशंसा करते थे। 24 घंटा राहुल गांधी करते थे। फिर मैं चला गया भट्टा परसोल। वहां किसानों का जमीन का मामला छेड़ दिया। उसके बाद से पीछे पड़ गए। जमीन अधिग्रहण बिल आया। 24 घंटे पीछे पड़ गए।

Published: undefined

राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरी छवि खराब करने में पीएम और बीजेपी ने हजारों करोड़ रुपए खर्च कर दिए। लेकिन मैंने एक शब्द नहीं बोला। ना सफाई दी। एकदम चुप रहा। मैंने सोचा कि चलो देखता हूं कि कितना दम है। वॉटसएप, फेसबुक पर चलाया। पूरे देश में दुष्प्रचार किया। अब एक महीने में मैंने सच्चाई दिखा दी। पूरा का पूरा खत्म। सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता है। कहीं ना कहीं से सच्चाई बाहर आ जाती है। नफरत और डर से प्यारे देश को नुकसान हो रहा है। ये सच्चाई है। इसलिए हमने ये यात्रा कन्याकुमार से लेकर कश्मीर तक की है। तिरंगा को हम अब श्रीनगर में लहराएंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया