लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी ने राम मंदिर का राग छेड़ दिया है। आए दिन इस मुद्दे पर बीजेपी नेता बयान दे रहे हैं और अपनी ही सरकार से इस पर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “बीजेपी सोचती है कि लोकसभा चुनाव में उसे भगवान राम जिता देंगे। चुनाव जीतने में भगवान उसकी मदद नहीं करेंगे, क्योंकि वोट जनता को देना है, न भगवान राम वोट देंगे और न अल्लाह वोट देने आएंगे।”
Published: 01 Nov 2018, 1:42 PM IST
कांग्रेस विधायक रोशन बेग ने कहा, “लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐस में सरकार राम मंदिर पर एक अध्यादेश लाने की तैयारी में है, अगर अब वे अध्यादेश लाने की बात कर रहे हैं तो वे साढ़े चार सालों से क्या कर रहे थे। वे हिंदू-मुस्लिम के बीच दरार पैदा करना चाहते हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों, जीएसटी और नोटबंदी से लोग नाराज हैं। यही वजह है कि बीजेपी राम मंदिर के मुद्दे को उठा रही है।”
Published: 01 Nov 2018, 1:42 PM IST
बेग ने आगे कहा, “मुस्लिम राम मंदिर बनने के खिलाफ नहीं हैं, अगर राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा। राम मंदिर भारत में ही बनेगा। मामला अदालत में लंबित है। हमें कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।”
इस बीच शिवसेना का एक बार फिर राम मंदिर के मुद्दे पर बयान आया है। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा, “25 नवंबर को उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएंगे, इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वे वहां मोदी जी और बीजेपी को यह याद दिलाने जा रहे हैं कि राम मंदिर को बनवाने की जरूरत है। अगर हम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे तो इसे बनवाने में एक हजार साल और लग जाएगा।”
Published: 01 Nov 2018, 1:42 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 01 Nov 2018, 1:42 PM IST