दिल्ली की सीमाओं पर 23 मार्च मंगलवार को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर बोर्डर्स पर युवाओं की बड़ी कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। सभी धरनास्थलों पर देश भर से युवा इन जगहों पर पहुंच रहे हैं। बॉर्डर पर सुबह 11 बजे शुरू होने वाले इन कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जहां भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के विचारों पर प्रकाश डाला जाएगा।
यह शहीदी दिवस किसानों को समर्पित होगा, जिसमें किसान मजदूर के शोषण पर भगतसिंह के विचारों को समझा जाएगा और आन्दोलन को ओर मजबूत किया जाएगा।
Published: undefined
गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे आंदोलन कमिटी के सदस्य जगतार सिंह बाजवा ने बताया, "23 मार्च को शहीदे आजम स्वाभिमान मार्च का आयोजन किया जाना है। इस मार्च में मशहूर गायक अजय हुड्डा और पंजाबी सिंगर हैरी धनोआ भी शामिल होंगे।" "मेरी सभी नौजवानो से अपील है कि सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचें और किसान स्वाभिमान मार्च का हिस्सा बनें"।
Published: undefined
गाजीपुर बॉर्डर के अलावा अन्य बॉर्डर्स पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और सरकार पर दबाब बनाने की कोशिश की जाएगी। इसी के साथ ही 26 मार्च भारत बंद को लेकर भी किसान तैयारियों में जुट चुके हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined