देश

किसान आंदोलन: नए कृषि कानूनों के खिलाफ बिहार में किसानों ने निकाला राजभवन मार्च, पुलिस ने भांजी लाठियां

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर महीनों से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को पटना में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले किसानों ने 'राजभवन मार्च' निकाला।

फोटो : IANS
फोटो : IANS 

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर महीनों से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को पटना में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले किसानों ने 'राजभवन मार्च' निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस में झड़प हो गई और पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले कई संगठनों के नेता और कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग झंडा, बैनर, पोस्टर हाथ में लिए हुए थे और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे।

Published: undefined

गांधी मैदान से निकाले गए इस मार्च को पुलिस प्रशासन ने कई स्थानों पर रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं रुके और डाक बंगला चौराहा तक पहुंच गए। यहां पुलिस बैरिकेडिंग कर पहले से ही तैनात थी। यहां भी प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के रोकने के बाद प्रदर्शनकारी वहीं बैठ गए, जिससे आवागमन बाधित हो गया। बाद में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां भांजीं।

अखिल भारतीय किसान महासभा के बिहार प्रदेश सचिव रामाधार सिंह ने कहा कि सरकार विरोध प्रदर्शनों को खत्म करना चाहती है। राजभवन मार्च नहीं करने देना किसानों पर अन्याय है। उन्होंने कहा, "हमलोग राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन देना चाहते हैं।"

Published: undefined

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बिहार, झारखंड के प्रभारी और अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह ने लाठी चार्ज की निंदा करते हुए चेतावनी दी है कि नीतीश कुमार किसान आंदोलनों के दमन से बाज आएं।

उन्होंने दावा किया कि बिहार के दूर-दराज के इलाकों से हजारों की संख्या में आए किसान अपनी जायज मांगों को लेकर बिहार के राज्यपाल को अपना ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने संवेदनशील रवैया अपनाने की बजाय दमन का रास्ता अपनाया।

Published: undefined

उन्होंने कहा, "किसानों का आंदोलन अब बिहार में भी उठ खड़ा हुआ है, उसे दबाना किसी भी सरकार के बूते की बात नहीं है। किसानों का यह आंदोलन सरकार को पीछे हटने के लिए मजबूर कर देगा।"

इस मार्च का नेतृत्व राजाराम सिंह के अलावा अशोक प्रसाद, ललन चौधरी, रामाधार सिंह, राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने किया। मार्च के दौरान 'तीनों काले कृषि कानून रद्द करो', 'बिजली संशोधन बिल 2020 वापस लो', 'न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान सहित सभी फसलों की खरीद की गारंटी करो', 'बिहार में मंडी व्यवस्था बहाल करो' आदि नारे लगा रहे थे।

इनपुट आईएएनएस

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया