देश

कृषि कानूनों के विरोध में अवॉर्ड लौटाने राष्ट्रपति भवन जा रहे थे 30 खिलाड़ी, पुलिस ने रोका

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन को कई तबकों का समर्थन मिल रहा है। फिल्म जगत से लेकर खेल की दुनिया के कई हस्ती भी किसानों के समर्थन में आए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन को कई तबकों का समर्थन मिल रहा है। फिल्म जगत से लेकर खेल की दुनिया के कई हस्ती भी किसानों के समर्थन में आए हैं। आज (सोमवार) कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी कृषि कानूनों के विरोध में अपना अवॉर्ड वापस करने राष्ट्रपति भवन जाना चाह रहे थे, लेकिन इन सभी को दिल्ली पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया।

Published: undefined

किसानों के आंदोलन के समर्थन में अब तक करीब 30 मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने कहा है कि नए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए, नहीं तो वो अपना सम्मान वापस लौटा देंगे। पहलवान करतार सिंह के मुताबिक, अभी 30 खिलाड़ी मार्च कर राष्ट्रपति को अपना सम्मान लौटाने जा रहे हैं, लेकिन पंजाब और अन्य इलाकों से कुछ और खिलाड़ी भी ऐसा करना चाहते हैं।

Published: undefined

गौरतलब है कि कृषि कानून के खिलाफ कई लोग अपना अवार्ड वापस कर चुके हैं। सबसे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अपना पद्म विभूषण सम्मान लौटाया, उसके बाद कुछ लेखकों की ओर से साहित्य अकादमी अवॉर्ड लौटाया गया।

Published: undefined

बता दें कि कुछ दिन पहले ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी किसानों को समर्थन करने सिंधु बॉर्डर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा था कि अगर केंद्र सरकार ये कानून वापस नहीं लेती है तो वो अपना खेल रत्न वापस लौटा देंगे। विजेंद्र सिंह से पहले रेसलर द ग्रेट खली ने भी किसानों का समर्थन किया था और दिल्ली में प्रदर्शन करने की बात कही थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया