देश

किसान आंदोलन: बॉर्डर पर दिखेगी किसानों की अनोखी होली, ढोल की थाप पर गाते बजाते पहुंच रहे किसान

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। अब त्योहारों की तैयारियां भी बॉर्डर पर दिखने लगी हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर होली के गीत गाते हुए बुलंदशहर से किसान पहुंचे हुए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। अब त्योहारों की तैयारियां भी बॉर्डर पर दिखने लगी हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर होली के गीत गाते हुए बुलंदशहर से किसान पहुंचे हुए हैं। हाल ही में भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित मासिक पंचायत के बाद से ही होली के गीतों का सिलसिला लगातार जारी है। आगामी होली त्योहार के कारण आंदोलन स्थल पर ढोल की थाप और होली के मौके पर गाए जाने वाले लोकगीत आपको सुनने को मिलेंगे।

बुलंदशहर के भटौना गांव से दर्जनों ट्रैक्टरों में सवार होकर किसान आंदोलन स्थल पर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने जमकर गाना बजाना किया। ढोल की थाप पर किसान होली के लोकगीत गा-गाकर झूमते देखे गए।

Published: undefined

बुलंदशहर से बॉर्डर पहुंचे एक किसान ने कहा कि देशभर में होली मनाई जाती है लेकिन बुलंदशहर की होली देशभर में प्रसिद्ध है। यहां करीब 700 वर्ष प्राचीन अंदाज में होली मनाई जाती है।

दरअसल इस होली में मंत्रोच्चारण के साथ ढोल की थाप सुनने को मिलती है। किसानों का मानना है कि इस तरह से हर तरह की बुरी शक्तियां दूर चली जाती हैं।

Published: undefined

गांव में महीने भर पहले से ही इस त्योहार को मनाना शुरू कर दिया जाता है। यही कारण है कि किसान गांव छोड़ बॉर्डर पहुंच रहे हैं ताकि होली मनाई जाए। वहीं आंदोलन स्थल पर बैठे किसान पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि इस बार होली बॉर्डर पर मनाई जाएगी।

हालांकि आंदोलन के दौरान कई किसानों की मौत हो चुकी है, इसलिए इस पर भी विचार किया जा रहा है कि इस बार रंगों की जगह मिट्टी से ही होली मनाई जाय और इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि किसी तरह का कोई हुड़दंग नहीं होगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया