देश

तबाही मचा सकता है ‘फानी’, अलर्ट पर दक्षिण भारत, राहत-बचाव के लिए नौसेना, एनडीआरएफ तैनात

चक्रवाती तूफान ‘फानी’ की गंभीरता को देखते हुए भारतीय नौसेना के साथ एनडीआरएफ और भारतीय तटरक्षक बल को अलर्ट पर रखा गया है। नौसेना ने रबड़ की नौका, अतिरिक्त गोताखोरों, डॉक्टरों और राहत सामग्री के साथ अपने जहाजों को तैयार किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवाती तूफान ‘फानी’ को लेकर फिर से चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक करीब लगभग 36 घंटों में यह तूफान विकराल रूप लेते हुए ओडिशा तट से टकरा सकता है। ऐसे में तटीय इलाकों में विशेष रूप से सावधानी बरतने को कहा गया है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना है। तूफान को देखते हुए ओडिशा में राज्य आपदा प्राधिकरण ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ के साथ भारतीय तटरक्षक बल को भी अलर्ट पर रखा गया है।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 'फानी' सोमवार रात को बंगाल की खाड़ी में चेन्नई से लगभग 700 किमी दक्षिण पूर्व में था और 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा था। ये भी कहा जा रहा है कि अगले दो दिन में इस तूफान की रफ्तार और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार फानी तूफ़ान 3 मई को ओडिशा के पुरी स्थित तट से टकरा सकता है। इलाके के सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है।

Published: undefined

आपदा की स्थिति में नौसेना की पूर्वी कमान तेजी से मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तत्पर है। इसके लिए नौसेना ने जहाजों को पर्याप्त मात्रा में अतिरिक्त गोताखोरों, डॉक्टरों, हवा वाली रबड़ की नौकाओं और राहत सामग्री के साथ तैयार किया है। ओडिशा के मुख्य राहत अधिकारी ने बताया, ‘बचाव कार्यों के लिए पहले से ही ओडीआरएएफ की 20 यूनिट और एनडीआरएफ की 12 यूनिट तैनात कर दी गयी हैं।’

Published: undefined

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चक्रवात फानी से बचाव और राहत कार्यों के लिए आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के राज्य डिजास्टर रेस्पॉन्स फंड को 1,086 करोड़ रुपये अग्रिम सहायता राशि के रूप में जारी करने का आदेश दिया है।

Published: undefined

मौसम विभाग ने ये भी बताया कि ‘फानी’ तूफान के कारण उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर मंगलवार सुबह को हवा की गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने और फिर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।

Published: undefined

गौरतलब है कि फानी तूफान बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से पैदा हुआ और लगातार भीषण रूप लेता जा रहा है। दक्षिण भारत के कई तटीय इलाकों के बंदरगाहों को लेकर भी चेतावनी दे गयी है।

बता दें कि भारतीय वायुसेना इसी सप्ताह ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परिक्षण करने वाली थी, लेकिन फानी की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल इस परिक्षण को टाल दिया गया है। इस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद भविष्य में भारत को बालाकोट जैसे हवाई हमले करने के लिए पड़ोसी देशों की मदद नहीं लेनी पड़ेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया