देश

मीडिया की हालत पर मनमोहन सिंह ने जताई चिंता, बोले- आज देश की आजादी को खतरा, ईमानदार पत्रकारों की सख्त जरूरत

संडे नवजीवन के महात्मा गांधी विशेषांक के विमोचन में देश के हालात पर चिंता जताते हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि आज देश को ईमानदार पत्रकारों की सख्त जरूरत है। वहीं, मृणाल पांडे ने लोगों को बताया कि समूह की टीम बहुत छोटी है, लेकिन इरादे बहुत बड़े हैं।

फोटोः नवजीवन
फोटोः नवजीवन 

पंजाब के मोहाली में संडे नवजीवन के महात्मा गांधी विशेषांक के विमोचन समारोह में देश के वर्तमान हालात पर गहरी चिंता जताते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि आज देश की आजादी खतरे में और ऐसे समय में ईमानदार पत्रकारों की बहुत ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश को आज ऐसे पत्रकारों की जरूरत है जो सच्चाई से और ईमानदारी के नाम पर कोई कारोबार ना करें और देश के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा, “मेरी ये ख्वाहिश है कि नवजीवन खूब फले-फूले और हिंदुस्तान के कोने-कोने में जाए और यह एक बार फिर महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलते हुए आगे बढ़े।”

Published: 10 Dec 2018, 5:03 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी का आंदोलन जो पूरे देश में फैला वह 1919 में हुए जालियांवाला बाग हत्याकांड का असर था और काफी संघर्ष के बाद हमें हासिल हुई। अब इस आजादी की हिफाजत करना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी ख्वाहिश का इजहार करते हुए एसोसिएटेड जनरल्स लिमिटेड के अध्यक्ष मोती लाल वोरा से कहा कि वह पंजाब की जमीन से नवजीवन का पंजाबी एडिशन निकालें, जिसका वहां मौजूद लोगों ने भरपूर तालियों से स्वागत किया।

संडे नवजीवन के विमोचन समारोह में मौजूद नेशनल हेराल्ड समूह की सलाहकार संपादक मृणाल पांडे ने कहा कि नवजीवन की कामयाबी निश्चित है, क्योंकि इसके पीछे सच्चाई की ताकत है। उन्होंने इस अवसर पर मेहमानों को बताया कि समूह की टीम बहुत छोटी है, लेकिन इरादे बहुत बड़े हैं। ऑफिस में वेबसाइट और प्रिंट एडीशन के सभी साथी एक साथ काम करते हैं और सभी एक-दूसरे का भरपूर सहयोग करते हैं।

Published: 10 Dec 2018, 5:03 PM IST

समूह की वेबसाइटों का जिक्र करते हुए मृणाल पांडे ने कहा, “साल भर के अंदर हमारी उर्दू वेबसाइट कौमी आवाज देश में उर्दू का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला पोर्टल बन गयी है। इसके अलावा नवजीवन की वेबसाइट भी लॉंच होते ही लोगों में लोकप्रिय हो गई और लगातार बढ़ रही है।” अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू तीनों भाषाओं की वेबसाइट की कामयाबी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि पोर्टल के बाद प्रिंट एडिशन को भी कामयाबी मिलेगी।

Published: 10 Dec 2018, 5:03 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 10 Dec 2018, 5:03 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया