महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया से लोकसभा सांसद रहे नाना पटोले ने कहा है कि 2019 के आम चुनाव के बाद बीजेपी सत्ता में नहीं आएगी। 22 दिसंबर को महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में शेतकारी न्याय हक आंदोलन समिति के संयोजक देवानंद पवार के घर पर पत्रकारों से बात करते हुए पटोले ने कहा, ‘‘बीजेपी 2019 में सत्ता में नहीं आएगी क्योंकि साल 2014 के उसके चुनावी घोषणा पत्र में जो भी वादे किए गए थे, उन सभी से मोदी सरकार पलट गई है।’’ हाल में गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों में मिली कामयाबी के बाद बीजेपी नेताओं का दावा है कि 2019 के चुनाव में भी उसका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। ऐसे में बीजेपी के पूर्व सांसद नाना पटोले का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है। पटोले ने पीएम मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने किसानों, लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान को नष्ट कर दिया है।
गुजरात चुनाव के के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंच साझा कर चुके पटोले ने कहा कि पश्चिम गुजरात में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन में उनका भी योगदान है। बीजेपी छोड़ने के बाद पटोले ने अभी किसी पार्टी में नहीं गए हैं। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस से जुड़ सकते हैं या अपने अनुयायियों के साथ एक स्वतंत्र आंदोलन शुरु कर सकते हैं। पटले ने कहा, किसानों को आत्महत्या के चंगुल से मुक्त कराने के लिए हमलोग विदर्भ राज्य के गठन के लिए संघर्ष करेंगे। उपचुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा कि अगर देवेंद्र फड़णवीस या प्रफुल्ल पटेल चुनाव लड़ते हैं तो वह भंडारा से उपचुनाव जरूर लड़ेगें।
बीजेपी में रहते हुए सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया से सांसद नाना पटोले ने गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले पार्टी और संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद पटोले ने कहा था, "जिस वजह से मैं बीजेपी में शामिल हुआ था, वह झूठा साबित हुआ। लेकिन, अब इस्तीफा देने के बाद मैं अपने भीतर की बैचेनी से मुक्त हो गया हूं।" पटोले ने इससे पहले सितंबर में बीजेपी सांसद रहते हुए एक जनसभा में यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि पीएम मोदी प्रश्न पूछना और अपनी आलोचना पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि “बीजेपी के सभी केंद्रीय नेता हमेशा भय के साय में रहते हैं और पार्टी में ज्यादातर नेताओं की नहीं सुनी जाती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined