केंद्र सरकार के फैसले से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के 5 करोड़ अंशधारकों को बड़ा झटका लगा है। केंद्र सरकार द्वारा 2017-18 के लिए अंशधारकों के भविष्य निधि खातों में 8.55 प्रतिशत ब्याज देने की मंजूरी मिलने के बाद ईपीएफओ ने ब्याज दरों में कटौती कर दी है। यह वित्त वर्ष 2012-13 के बाद सबसे कम ब्याज दर है। इससे पहले ईपीएफओ ने 2016-17 के लिए 8.65 प्रतिशत ब्याज दिया था। वहीं 2015-16 में यह 8.8 फीसदी, 2014-15 और 2013-14 में 8.75 प्रतिशत था।
Published: 26 May 2018, 9:33 AM IST
बता दें कि वित्त मंत्रालय ने पिछले वित्त वर्ष में ईपीएफ पर 8.55 फीसदी ब्याज देने को मंजूरी दी थी। लेकिन कनार्टक चुनाव के दौरान आचार संहिता लगे होने की वजह से इसे लागू नहीं किया जा सका था। ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने 21 फरवरी 2018 को हुई बैठक में 2017-18 के लिए 8.55 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया था।
Published: 26 May 2018, 9:33 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 26 May 2018, 9:33 AM IST