भले ही हिमाचल 65 हजार करोड़ रूपये के कर्ज तले दबा हुआ है लेकिन चुनावी बयार में इन दिनों हिमाचल सरकार की ओर से हर रोज 400 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए जा रहे हैं। बीते 11 दिनों में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4600 करोड़ रूपये की दर्जनों परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए।
ध्यान रहे कि हिमाचल में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव आयोग आने वाले दिनों में चुनावी तारीखों का ऐलान कर आदर्श आचार संहिता लागू कर सकता है। इसी के मद्देनजर मौजदा बीजेपी सरकार ने लोक लुभावन घोषणाओं, शिलान्यासों और उद्घाटनों की झड़ी लगा दी है।
Published: undefined
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को फिर हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं। पहले दौरे पर उन्होंने 3653 करोड़ की कई परियोजनाओं का ऐलान किया था, और अब 13 अक्टूबर को एक बार फिर वे उना और चंबा के दौरे पर आ रहे हैं। सूचनाओं के मुताबिक इस दौरान वे 180 मेगावाट की बजोली जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह 48 मेगावाट की चांजू 3 जल विद्युत परियोजना और 30.5 मेगावाट की दयोथल चांजू जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे। साथ ही पीएमजीएसवाई 3 का उद्घाटन भी किया जाएगा। इसके साथ ही वे उना जिला में बल्क ड्रग पार्क और चौथी वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
Published: undefined
अगर पिछले डेढ़ माह की बात करें तो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने ही 8600 करोड़ से अधिक के अनेक प्रोजेक्टों के शिलान्यास और उद्घाटन किए हैं। पिछले 11 दिनों से हिमाचल के मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश का दौरा किया है। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी हिमाचल दौरा हुआ और उनके हाथों भी 3653 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की पट्टिकाओं का अनावरण करवाया गया। अभी पहली अक्टूबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा और मनाली के चार स्थानों में 242 करोड़ रूपये की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। 2 अक्टूबर को धर्मशाला में 195 करोड़ रूपये की 14 विकासात्मक परियोजनाओं और 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री ने बिलासपुर में 3653 करोड़ रूपये की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए।
Published: undefined
लेकिन इनमें से अधिकतर परियोजनाएं आदि मुख्यमंत्री या उनके सबसे वरिष्ठ मंत्री महेंद्र सिंह के क्षेत्रों में ही हैं। ऐसे आरोप बीजेपी के अंदर और बाहर दोनों तरफ से लग रहे हैं। आरोप लगता रहा है कि पिछले पांच वर्षों में मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र सिराज और जल मंत्री महेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के अलावा ज्यादातर इलाकों की अनदेखी की गई है।
पड़ताल से सामने आया है कि पिछले डेढ़ माह में प्रदेश में हुए शिलान्यास और उद्घाटनों की कड़ी में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 980 करोड़ रूपये के प्रोजेक्टस के उद्घाटन और शिलान्यास 8 सितंबर को हुए थे। वहीं सिराज की बात करें तो सिराज क्षेत्र में 600 करोड़ रूपये के करीब के कामों के उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार 65 हजार करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी है और बीते 5 साल के दौरान राज्य ने 16998 करोड़ रूपए का नया कर्ज लिया है। बताया जा रहा है कि चुनावी वर्ष में हिमाचल सरकार मुफ्त बिजली-पानी सेवाओं, कर्मचारियों को एरियर और अन्य वित्तीय लाभ की घोषणाओं के चलते और कर्ज लेने की तैयारी में है। बीजेपी सरकार इस चुनावी वर्ष में कर्मचारियों को वित्तीय लाभ देने की घोषणा कर चुकी है, और अनुमान के अनुसार इस पर 2 हजार करोड़ से अधिक खर्च आने की संभावना है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दस हजार स्कूली छात्रों को स्मार्टफोन भी देने की घोषणा की।
Published: undefined
27 अगस्त से 3 सितंबर के बीच में सरकार की ओर से 379 करोड़ रूपये के 100 से अधिक प्रोजेक्टों के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए।
4 सिंतबर से 10 सितंबर के बीच 1566 करोड़ रूपये के 200 से अधिक प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए।
10 सितंबर से 16 सिंतबर के बीच में सरकार ने 480 करोड़ रूपये के 50 से अधिक प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए।
17 से 24 सितंबर के बीच में 518 करोड़ रूपये के 100 से अधिक प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए।
25 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच में 820 करोड़ रूपये के 100 से अधिक प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए।
2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच में 4480 करोड़ रूपये के 100 से अधिक प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए।
Published: undefined
कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए एरियर की घोषणा
एसएमसी, आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नौकरी से न निकाले जाने और पॉलिसी निर्माण की घोषणा
125 यूनिट तक मुफ्त बिजली
ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिलों में छूट
होमगार्ड को साल भर रोजगार
पर्यटन निगम के कर्मचारियों के लिए वित्तीय लाभ
Published: undefined
प्रदेश में ताबड़तोड़ हो रहे शिलान्यासों और उद्घाटनों को देखते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने वर्तमान सरकार पर आधे-अधूरे प्रोजेक्टों के उद्घाटन करने का आरोप लगाया है। इन दोनों ही पार्टियों का आरोप है कि सरकार केवल सत्ता में वापस आने के लिए लोगों के सामने दिखावे के लिए शिलान्यास कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined