मध्य प्रदेश के झाबुआ विधानसभा सीट के उपचुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तान का प्रतिनिधि बताने वाले नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान को चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उन्हें आगे से ऐसा नहीं करने की नसीहत दी है। आयोग ने उनसे कहा है कि भविष्य में इस तरह की बयानबाजी न करें। चुनाव आयोग ने भार्गव को सभाओं, रोड शो और साक्षात्कार के दौरान संभलकर बोलने और इस तरह की बातें नहीं कहने का निर्देश दिया है।
Published: undefined
इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता जे पी धनोपिया ने बताया कि बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने 30 सितंबर को झाबुआ में कांग्रेस उम्मीदवार को पाकिस्तान का प्रतिनिधि बताया था, जिसकी चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी। उन्होंने कहा कि आयोग से शिकायत में भार्गव के झाबुआ में प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाए जाने की भी मांग की गई थी। धनोपिया ने बताया कि इस मामले में चुनाव आयोग ने भार्गव के बयान को आचार संहिता का उल्लंघन माना है।
Published: undefined
बता दें कि झाबुआ में 30 सितंबर को बीजेपी उम्मीदवार भानु भूरिया के नामांकन दाखिल करने के बाद आयोजित सभा में गोपाल भार्गव ने कहा था, "यह चुनाव दो दलों के बीच नहीं है। यह भारत और पाकिस्तान के बीच का चुनाव है। भानु भाई हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व करते हैं और कांतिलाल भूरिया पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका दल ऐसे लोगों का समर्थन करता है, जो पाकिस्तान को प्रोत्साहित करते हैं। इसलिए यहां मौजूद लोग बताएं कि वे हिंदुस्तान के साथ हैं या पाकिस्तान के साथ।"
Published: undefined
इतना ही नहीं भार्गव ने बीजेपी उम्मीदवार को जिताने का आह्वान करते हुए कहा था, "अगर यहां कांग्रेस जीत गई तो यह संदेश जाएगा कि पाकिस्तान का समर्थन करने वाले दल की सरकार का प्रतिनिधि जीत गया और हिंदुस्तान का प्रतिनिधि जो भारतीय है, आदिवासी है, जो गांव में मेहनत करता है, अगर उसकी पराजय होती है तो यह हिंदुस्तान की पराजय होगी। आपकी पराजय होगी, आपकी हार होगी। इस चुनाव में देश की इज्जत दांव पर है। क्योंकि कांग्रेस इन दिनों हर मामले में पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है।"
इस मामले में निर्वाचन अधिकारी द्वारा भार्गव के खिलाफ कोतवाली थाने में प्रकरण भी दर्ज कराया गया था।
(नवजीवन के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined