प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित वेब सीरीज 'मोदी जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन' पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है। आयोग ने अगले आदेश तक फिल्म प्रोडक्शन कम्पनी इरोज नाऊ को इस वेब सिरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और इससे जुड़े सभी कंटेंट को हटाने के निर्देश दिए हैं।
लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श अचार संहिता को देखते हुए चुनाव आयोग ने वेब सीरीज के निर्माताओं को एक नोटिस जारी किया है। चुनाव योग ने लिखा, "हमारे ध्यान में लाया गया है कि एक वेब सीरीजी 'मोदी- जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' जिसके पांच एपिसोड आपके मंच पर उपलब्धहैं। आपको ऑनलाइन स्ट्रीमिंग बंद करने और अगले आदेश तक सीरीज की सभी सामग्री को हटाने का निर्देश दिया दिया जाता है।"
Published: undefined
पीएम मोदी के जीवन पर बनी इस वेब सीरीज को फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य मिहिर भूटा और राधिका आनंद ने लिखा है जबकि इसका निर्देशन फिल्म ‘ओ माई गॉड’ के निर्देशक उमेश शुक्ला ने किया है। सीरीज की शूटिंग गुजरात के ग्रामीण इलाकों वडनगर और सिधपुर में की गयी है। इस सीरीज में मोदी का किरदार महेश ठाकुर और अशीष शर्मा ने निभाया है। इस सीरीज में मोदी के बचपन से लेकर उनके प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने तक के सफर को दिखाया गया है।
Published: undefined
बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर प्रतिबंध लगाया था। फिल्म में पीएम मोदी का किरदार अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने निभाया है। फिल्म को लोकसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले रिलीज किया जाना था, लेकिन चुनाव आयोग ने आचार संहिता के मर्यादा का उल्लंघन बताते हुए इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined