देशभर में ईद का पवित्र त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा सुबह ईद की नमाज पढ़ी गई। दिल्ली, भोपाल, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र सहित देश भर में ईद की नाम नमाज पढ़कर और आपस में गले लगकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। शुक्रवार को शाम में चांद दिखने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई और ईद की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।
Published: 16 Jun 2018, 10:11 AM IST
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद-उल-फितर पर देशवासियों को बधाई दी और समाज में भाईचारा और आपसी समझ बढ़ने की कामना की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लिखा है, “सभी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक। यह शुभ दिन आप सब के परिवारों के लिए खुशियां और जश्न लाए और हमारे साझा समाज में भाईचारे, आपसी सौहार्द और मेल-मिलाप को मज़बूत बनाए।”
Published: 16 Jun 2018, 10:11 AM IST
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, “ईद मुबारक! ये दिन हमारे समाज में एकता और सद्भाव के बंधन को गहरा करता है।”
Published: 16 Jun 2018, 10:11 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईद-उल-फितर पर देशवासियों को बधाई दी।
Published: 16 Jun 2018, 10:11 AM IST
जामा मस्जिद के शाही इमाम, इमाम बुखारी ने शुक्रवार की शाम को शनिवार को ईद मनाए जाने की घोषणा की। इमाम की घोषणा करने के बाद देश भर में खुशियां छा गईं और बाजार में रौनक दिखाई देने लगी। बुखारी ने कहा, “ईद-उल-फितर के पाक मौके पर मैं सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद देता हूं'। ईद की खुशियों के साथ ही रमजान का मुकद्दस महीना खत्म हो गया हैं।”
दुनिया भर के मुसलमानों के लिए ईद खुशी का सबसे बड़ा दिन माना जाता है। ये दिन इसलिए भी खास है क्योंकि पूरे रमज़ान में रोज़े रखने के बाद ये दिन मुसलमानों के लिए अल्लाह की तरफ से एक तोहफा है। 30 दिन के रोजे के बाद ईद-उर-फितर खुशियों का पैगाम लेकर आता है।
Published: 16 Jun 2018, 10:11 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Jun 2018, 10:11 AM IST