देश

एनजीटी ने फिर लगाई दिल्ली सरकार को फटकार, कहा-बच्चों को गिफ्ट में संक्रमित फेफड़ा देना चाहते हैं?     

एनजीटी ने दिल्ली सरकार से कहा कि कारों से ज्‍यादा प्रदूषण दोपहिया वाहन करते हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार की ओर से डाली गई पुनर्विचार याचिका क्‍या एक मजाक है?

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन पर नेशलन ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश में बदलाव की मांग वाली दायर पुनर्विचार याचिका को वापस ले लिया है। ऑर्ड-ईवन के फैसले में बदलाव की अर्जी पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई।

एनजीटी ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते पूछा, “दिल्ली में प्रदूषण का स्तर जस का तस बना हुआ है उसके बावजूद आपने स्कूल कैसे खोल दिए ? आखिर आप चाहते क्या हैं ? क्या आप बच्चों को गिफ्ट में संक्रमित फेफड़े देना चाहते है? उन्हें स्कूल में मास्क पहनना पड़ता है। आपके अनुसार हेल्थ इमरजेंसी क्या होती है? हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 के खतरनाक कणों के बढ़ते ही अपने आप एहतियात लागू हो जाने चाहिए। आप पेड़ों पर पानी छिड़क रहे हैं उससे प्रदूषण उस पर चिपक रहा है जो पेड़ और पौधों को मार देगा?’’

Published: 14 Nov 2017, 5:23 PM IST

कई अध्‍ययनों की मिसाल देते हुए एनजीटी ने कहा कि कारों से ज्‍यादा प्रदूषण दोपहिया वाहन करते हैं। ऐसे में क्‍या यह याचिका एक मजाक है? महिलाओं को सुरक्षा कारणों से ऑड-ईवन से छूट देने के दिल्‍ली सरकार के फैसले पर एनजीटी ने कहा कि यदि आपको सुरक्षा की चिंता है तो स्‍पेशल लेडीज बसें चलाई जानी चाहिए।

Published: 14 Nov 2017, 5:23 PM IST

एनजीटी ने कहा रिपोर्ट में दिए गए आंकड़े बताते है कि दो पहिया वाहनों से ज़्यादा प्रदूषण होता है तो फिर आप इसे छूट देकर क्या हासिल करना चाहते हैं?

Published: 14 Nov 2017, 5:23 PM IST

एनजीटी ने कहा कि पिछले डेढ़ साल के दौरान प्रदूषण के रोकथाम के लिए हमने कई आदेश दिए लेकिन इसके बावजूद कोई भी आदेश का पालन नहीं हुआ। दिल्ली सरकार ने पिछली बार कहा था कि 4 हजार नई बसें लेकर आ रही है, लेकिन उस पर कुछ नहीं हुआ। प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ भी अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई।

इससे पहले दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से लोगों को राहत के तहत दिल्ली सरकार ने ऑड इवन योजना फिर से लागू करने का फैसला किया था, जिसमें पहले की तरह महिलाओं और दोपहिया वाहनों को छूट देने की बात कही गई थी। 11 नवंबर को इस पर एनजीटी ने ऐतराज जताते हुए कहा था कि दिल्ली में 30 फीसदी प्रदूषण दोपहिया वाहनों से होता है, इसलिए उन्हें छूट नहीं दी जा सकती है।

Published: 14 Nov 2017, 5:23 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 14 Nov 2017, 5:23 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया