देश की राजधानी दिल्ली के बाड़ा हिंदु राव अस्पताल में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के विरोध में अस्पताल के सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर बैठ गए हैं और सभी ने उनकी मांगें पूरी न किये जाने तक काम न करने का ऐलान किया है। डॉक्टरों की मांग है कि उनकी सुरक्षा के लिए गार्ड्स की संख्या बढ़ाई जाए और जब तक मांगे लिखित में नहीं मान ली जाती, तब तक वे किसी भी मरीज का इलाज नहीं करेंगे।
Published: undefined
हड़ताल के दौरान अस्पताल में केवल आपातकालीन सेवाओं को जारी रखा गया है जबकि ओपीडी और अन्य रुटीन सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
Published: undefined
दरअसल शनिवार रात को बाड़ा हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टरों के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की थी। डॉक्टरों के मुताबिक एक मरीज की हालत खराब होने की वजह से गुस्साए परिजनों ने देर रात अस्पताल में आकर 10-15 लोगों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट की। हड़ताल पर गए सभी डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में हुई इस मारपीट की घटना के बाद सभी डॉक्टरों में डर बैठ गया है। डॉक्टरों ने यह भी कहा कि जिस मरीज की हालत खराब थी, उसके परिजनों को इस बात से पझ्ले ही अवगत करा दिया था।
Published: undefined
बता दें कि इस घटना के बाद बाड़ा हिन्दू राव के डॉक्टरों के समर्थन में कैट्स एंबुलेंस कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों के गुस्सा होने की एक वजह ये भी है कि 3 महीने से इनकी सैलरी नही मिली है। इस बारे में दिल्ली सरकार से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की गयी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined