आपको अभिषेक बच्चन की एक फिल्म ‘रन’ याद होगी। फिल्म में अभिषेक के दोस्त का किरदार निभा रहे अभिनेता विजय राज के साथ एक बार ऐसा कुछ होता है जिसको पर्दे पर देखकर दर्शक अपनी हंसी नहीं रक पाते। दरअसल फिल्म में सर दर्द की शिकायत पर विजय राज अस्पताल में भर्ती होते हैं, जहां डॉक्टर सिर के बजाय पेट का ऑपरेशन कर देता है और किडनी निकाल लेता है। ये तो फिल्म का कॉमेडी सीन था।
ऐसा ही कुछ दिल्ली के सरकारी अस्पताल में हुआ है। लेकिन दिल्ली में जो हुआ वह किसी फिल्म का कॉमेडी सीन नहीं है, बल्कि हमारे सिस्टम की तल्ख सच्चाई है। दिल्ली के सिविल लाइन्स क्षेत्र के सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में एक्सीडेंट की वजह से सिर में चोट लगने से घायल विजेंद्र त्यागी नाम का एक मरीज भर्ती हुआ था। वह जिस वार्ड में था, उसी वार्ड में वीरेंद्र नाम का एक और मरीज भर्ती था, जिसके पैर की हड्डी टूटी हुई थी, जिसका ऑपरेशन होना था। डॉक्टर ने सिर की चोट के मरीज को टांग में तकलीफ वाला मरीज समझ लिया और उसे बेहोश कर उसका ऑपरेशन कर दिया। डॉक्टर ने मरीज की दाहिनी टांग के भीतर पिन डालने के लिए उसमें छेद कर दिया है। ऐसा किसी जूनियर ने नहीं बल्कि अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर ने किया है। मामले का पता चलने पर हड़कंप मच गया है।
Published: undefined
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में सिर और चेहरे पर आई चोट के इलाज के लिए भर्ती विजेंद्र को बेहोश कर दिया गया था, इसलिए उसे पता ही नहीं चला कि सिर की बजाय उसके पैर का ऑपरेशन कर दिया गया। इस घटना पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अजय बहल ने बताया कि एक वरिष्ठ रेजीडेंट डॉक्टर ने मरीज को बेहोश करने के बाद ऑपरेशन की प्रक्रिया को अंजाम दिया। मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई गई थी, जिसने डॉक्टर की गलती पाई है, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से उक्त डॉक्टर के बिना निगरानी के ऑपरेशन करने पर रोक लगा दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
यूं तो हम सबकी जिंदगी घटनाओं से भरी पड़ी है। कई बार हमारे साथ दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। जिनके साथ कभी कोई दुर्घटना होती है, सिर्फ वही जानता है कि उसपर क्या गुजरती है। लेकिन कई बार दुर्घटनाओं के साथ कुछ ऐसी घटना हो जाती है, जिसे सुनकर अनायास हंसी निकल जाती है, लेकिन गौर करने पर हमारे पूरे सिस्टम की लापरवाही की पोल भी खुल जाती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined