देश

उत्तराखंड में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, सीएम धामी ने अपने पास रखे 23 विभाग, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी?

पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास सबसे ज्यादा 23 विभागों की जिम्मेदारी रखी है। वहीं सतपाल महाराज को मिला लोक निर्माण विभाग, प्रेमचंद अग्रवाल को वित्त एवं शहरी विकास, डॉ. धनसिंह रावत को स्वास्थ्य, शिक्षा और सहकारिता विभाग जिम्मा दिया गया है।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया 

उत्तराखंड में नई सरकार बने हुए कई दिन बीत गए हैं, मंत्रियों ने शपथ भी ले ली थी, लेकिन मंत्रालयों को बंटवारा नहीं हो पाया था। जिसके बाद से सवाल भी उठने लगे थे। अब जाकर पुष्कर सिंह धामी सरकार के 9 मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास सबसे ज्यादा 23 विभागों की जिम्मेदारी रखी है। वहीं सतपाल महाराज को मिला लोक निर्माण विभाग, प्रेमचंद अग्रवाल को वित्त एवं शहरी विकास, डॉ. धनसिंह रावत को स्वास्थ्य, शिक्षा और सहकारिता विभाग जिम्मा दिया गया है। सुबोध उनियाल को वन मंत्रालय, चंदन रामदास को समाज कल्याण विभाग, सौरभ बहुगुणा को गन्ना विकास, रेखा आर्य को महिला एवं बाल विकास, गणेश जोशी को कृषि मंत्रालय मिला है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined