गुरूवार को उद्धव ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देंवेंद्र फडणवीस पर एक बार फिर से निशाना साधा है। शिवसेना ने दूसरी ओर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें उद्धव ठाकरे का भाई बताया।
शिवसेना ने ‘सामना’ के ज़रिये पूर्व सीएम पर आरोप लगाया कि पिछले पांच सालों में राज्य पर पांच लाख करोड़ का कर्ज लादकर बीजेपी सरकार चली गई। इसलिए नए मुख्यमंत्री ने जो संकल्प लिया है, उस पर तेजी से लेकिन सावधानीपूर्वक कदम रखना होगा।
Published: undefined
इसके अलावा सामना में यह भी लिखा गया है कि प्रधानमंत्री किसी एक राज्य या दल के नहीं बल्कि पूरे देश के होते है। केंद्र को महाराष्ट्र की जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए। राज्य की स्थिरता में सहयोग करना चाहिए। केंद्र को राज्य के विकास में सहयोग करना चाहिए, दिल्ली देश की राजधानी है लेकिन उद्धव ठाकरे बाला साहेब ठाकरे के पुत्र हैं उन्होंने दिखाया है कि महाराष्ट्र दिल्ली का गुलाम नहीं है।
Published: undefined
शिवसेना ने सामना में लिखा कि महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी-शिवसेना में अन-बन है लेकिन पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे आपस में भाई-भाई हैं। इसलिए महाराष्ट्र के छोटे भाई को प्रधानमंत्री के रूप में साथ देने की जिम्मेदारी पीएम मोदी की है।
Published: undefined
बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनावों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। बीजेपी और शिवसेना के मिलकर सरकार बनाने के कयास लगाये जा रहे थे, लेकिन दोनों के बीच 50-50 को लेकर पेंच फंस गया और बाद में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने मिलकर सरकार बनाने का ऐलान किया। गुरुवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ठाकरे परिवार से सीएम बनने वाले उद्धव पहले राजनेता हैं।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined