देश

दिल्ली हिंसा: पुलिस ने अब तक दर्ज की 254 FIR, 903 लोगों को पकड़ा..पिछले 4 दिनों में नहीं आई हिंसा की एक भी कॉल

दिल्ली हिंसा में पुलिस ने अब तक 903 लोगों को पकड़ लिया है, जबकि 254 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, जिनमें से 41 केस आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पिछले 4 दिनों से हिंसा को लेकर कोई भी पीसीआर कॉल नहीं आई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली हिंसा के संबंध में 254 एफआईआर दर्ज

दिल्ली हिंसा में पुलिस ने अब तक 903 लोगों को पकड़ लिया है, जबकि 254 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, जिनमें से 41 केस आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पिछले 4 दिनों से हिंसा को लेकर कोई भी पीसीआर कॉल नहीं आई है।

Published: undefined

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में काफी लोगों की जान जा चुकी है। मरने वालों का आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली इलाके में रविवार एक बार फिर सनसनी फैल गई। पुलिस ने नाले से तीन और शव बरामद किए। पुलिस के अनुसार रविवार को गोकलपुरी के नाले से एक और भागीरथी विहार के नाले से दो शव बरामद किए गए हैं।

Published: undefined

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में अब हालात सामान्य हैं। कई जगहों से धारा-144 हटाई जा रही है। दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है।

Published: undefined

पुलिस ने सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट को लेकर भी शिकंजा कसा है। इस मामले से जुड़े 13 केस दर्ज हो चुके हैं। दिल्ली में हिंसा से जुड़े 12 मामलो में SIT ने साइबर सेल से मदद मांगी है। उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी के खराब क्वालिटी वाले विजुअल्स सौंपे गए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined