उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजधानी दिल्ली में बुधवार को ठंड ने 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में 5.4 डिग्री सेल्सियस ठंड दर्ज किया गया है। दिसंबर, 1997 के बाद अब दिल्ली में पारा 5.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है। मौसम विभाग ने बताया कि दिसंबर, 1997 में दिल्ली में 17 दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ी थी। इस साल 10 दिन ऐसे गुजरे हैं, जब कड़ाके की सर्दी पड़ी है। इससे पहले, दिसंबर 2014 में दिल्ली में लगातार आठ दिनों तक कड़ाके की सर्दी पड़ी थी।
Published: undefined
मौसम विभाग के मुताबिक, आगे भी कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली और उसके आसपास घने कोहरे के साथ 28 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार यानी आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं, मंगलवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 6 डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम 5.5 डिग्री सेल्सियस था, जो औसत से 3 डिग्री कम था।
Published: undefined
पहाड़ों पर बर्फ की वजह से पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। अगले दो दिन यानी 26 दिसंबर तक दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में लोगों को कड़कड़ाती ठंड झेलनी पड़ेगी।
Published: undefined
ठंड और कोहरे के कहर से उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 28 लोगों की मौत की सूचना है। यूपी का बहराइच 4 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। कई शहरों में न्यूनतम पारा सामान्य से 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। कोहरे से दृश्यता 200 मीटर और उससे भी कम के आसपास दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कई और दिनों तक यह स्थिति जारी रहने का अनुमान जताया है। ऐसे में जरूरत है कि आप भी ठंड से बचिए रहिए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined