देश

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2244 नए मामले, 63 की गई जान, 99 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99 हजार के पार हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2244 नए मरीज सामने आए, जबकि 63 लोगों की मौत भी हुई है। राजधानी में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़‍कर 99444 हो गई है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99 हजार के पार हो गई है। दिल्ली सरकार के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में 2244 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़‍कर 99444 हो गई है। राहत की खबर यह है कि दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट पहली बार 70% के पार हो गया हे। अबतक यहां 71,339 मरीज ठीक हुए पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 63 मरीजों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हुई जिससे मरने वालों का आंकड़ा 3067 हो गया। फिलहाल दिल्ली में 25038 एक्टिव मामले हैं।

इसे भी पढ़ें- कोरोना के डरावने आंकड़े! देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 24850 नए केस आए सामने, 613 लोगों की गई जान

Published: undefined

इसके अलावा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मजबूती लाने के लिए दिल्ली सरकार अपने कोविड अस्पतालों आईसीयू बेड की संख्या में वृद्धि कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "लोक नायक अस्पताल, गुरु तेग बहादुर और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में आईसीयू के अतिरिक्त बेड उपलब्ध होंगे।" इसी समय, दिल्ली सरकार के तीन बड़े कोविड अस्पतालों में आईसीयू बेड की संख्या तीन गुना बढ़ा दी गई है, जो कोविड -19 के खिलाफ राज्य की लड़ाई को और मजबूत करेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि दिल्ली सरकार कोविड अस्पतालों में बड़े पैमाने पर आईसीयू बेड बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

Published: undefined

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कहा, "लगातार आईसीयू बेड बढ़ाने पर बल देने के परिणाम स्वरूप, एलएनजेपी में लॉकडाउन की शुरुआत में आईसीयू बेड की संख्या 60 थी, जो अब बढ़कर 180 हो गई है। इसी तरह, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आईसीयू बेड की संख्या 45 से बढ़कर 120 हो गई है और गुरु तेग बहादुर अस्पताल में बेड की संख्या 31 से बढ़कर 66 हो गई है।" आईसीयू बेड की संख्या में वृद्धि के साथ ही गंभीर मरीजों की देखभाल करने की क्षमता में वृद्धि के कारण दिल्ली में मृत्यु दर में और कमी आने की उम्मीद है। पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 के कारण प्रतिदिन मौतों की संख्या में गिरावट आई है। 4 जुलाई को यह 120 से घटकर 55 प्रतिदिन हो गई हैं।

Published: undefined

बता दें, तमाम कोशिशों के बाद भी देश में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आई है। देश में हर दिन कोरोना एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आकंड़ों के मुताबिक, एक दिन के भीतर देश में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 24,850 मामले सामने आए हैं और 613 लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गई है। इसमें 2,44,814 मामले सक्रिय हैं। वहीं, इलाज के बाद 4,09,083 लोगों को अब तक अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 19,268 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- BSF में भी नहीं थम रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 36 जवान पाए गए पॉजिटिव

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined