देश के संविधान पर हो रहे हमलों और लगातार बढ़ रही सांप्रदायिकता के खिलाफ आवाज उठाने और लड़ाई की रणनीति पर बात करने के लिए बुधवार को राजधानी दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में ‘रिबिल्ड द ब्रोकेन रिपब्लिक’ विषय पर एक सम्मेलन आयोजित किया गया है। ‘युनाइटेड अगेंस्ट हेट’ की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में खास तौर से संविधान, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और बाबरी मस्जिद पर बात होगी।
‘युनाइटेड अगेंस्ट हेट’ के अनुसार इस सम्मेलन को तीन सत्रों में बांटा गया है। पहला सत्र सबकी समानता की बात करने वाले संविधान पर केंद्रित होगा। इसमें इस बात को समझने की कोशिश होगी कि कैसे देश में आज सांप्रदायिकता इतनी बढ़ गई है कि कानून को दरकिनार कर राम मंदिर के निर्माण की बात उठाई जा रही है। इस सत्र में प्रो अपूर्वानंद समेत कई बुद्धिजीवी बाबरी मस्जिद-राम मंदिर विवाद के इतिहास से जुड़ी अपनी जानकारियों की चर्चा करेंगे।
वहीं दूसरे सत्र में केंद्र की मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल के दौरान देश में बढ़ी सांप्रदायिकता और ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देने की घटनाओं पर बात होगी। इस सत्र में अभिनेता प्रकाश राज, सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी, स्वामी अग्निवेश, राधिका वेमुला मौलाना महमूद मदनी और जॉन दयाल आदि कई सामाजिक कार्यकर्ता और एक्टिविस्ट अपनी बात रखेंगे।
Published: undefined
सम्मेलन के तीसरे सत्र में देश पर मंडरा रहे फासीवाद के खतरों को समझने और उनसे लड़ने के लिए भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी। इस सत्र में विशेष तौर पर युवा वक्ता अपनी बात रखेंगे। इस सत्र में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, गुजरात के युवा विधायक जिग्नेश मेवानी और छात्र नेता उमर ख़ालिद अपने विचार रखेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined