मोदी सरकार एक तरफ तो चुनावी फायदों और राजनीति के लिए सीमा की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के हितों की बात करती है, वहीं देश के लिए अपनी जिंदगी लगा देने वाले पूर्व सैनिकों से उनके बुनियादी हक भी छीन रही है। वन रैंक वन पेंशन लागू करने की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरना दे रहे पूर्व सैनिकों को 30 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली दिल्ली पुलिस ने तितर बितर कर दिया और उनके तंबू और अस्थाई ढांचे उखाड़ दिए।
ये वरिष्ठ पूर्व सैनिक दो साल से अधिक समय से वन रैंक-वन पेंशन (ओआरओपी) योजना लागू करने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है। एनजीटी ने पांच अक्टूबर को इस इलाके में धरना-प्रदर्शन पर रोक का आदेश दिया था।
Published: 30 Oct 2017, 10:58 PM IST
पुलिस का दावा है कि प्रदर्शनकारियों को पहले ही एनजीटी के आदेश के बारे में बता दिया गया था, लेकिन पूर्व सैन्यकर्मियों ने इसे आवाज दबाने की कोशिश करार दिया है। प्रदर्शनकारियों में शामिल मेजर जनरल (रिटायर्ड) सतबीर सिंह का कहना है कि पुलिस और एमसीडी के अधिकारी एक जेसीबी मशीन के साथ आए और उनके तंबुओं और दूसरे अस्थाई ढांचों को ढहा दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस वाले उनके उपकरण और बिस्तर जैसे सारे सामान भी लेकर चले गए।
Published: 30 Oct 2017, 10:58 PM IST
उन्होंने बताया कि वे ओआरओपी लागू करने की मांग पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर कोई आदेश है भी तो उसे लागू करने का एक तरीका होता है। लेकिन पुलिस ने जो किया है वह पूरी तरह से गलत और अन्यायपूर्ण है। सिंह ने बताया कि जिस समय यह अभियान चलाया गया उस समय एक पूर्व सैन्यकर्मी की पत्नी तंबू में थी। पुलिस ने किसी तरह के बल प्रयोग से इंकार किया है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसे सैनिकों का अपमान बताया है। उन्होंने एक ट्वीट करके कहा कि ‘सैनिकों का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’। सुरेजवाला ने अपने ट्वीट के साथ वरिष्ठ सैनिकों को हटाए जाने का एक वीडियो भी शेयर किया है।
Published: 30 Oct 2017, 10:58 PM IST
इस बीच जंतर-मंतर धरना प्रदर्शन समिति की ओर से इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालने की भी बात कही है, लेकिन फिलहाल अभी याचिका दायर नहीं की गई है।
Published: 30 Oct 2017, 10:58 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Oct 2017, 10:58 PM IST