देश

खत्म हुआ दिल्ली पुलिस का प्रदर्शन, मानी गईं सभी मांगें, हिंसा में घायल जवानों को 25 हजार के मुआवजे का ऐलान

दिल्ली उपराज्यपाल अनिल बैजल ने वादा किया कि पुलिस बल के किसी भी सदस्य के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त ने तीस हजारी हिंसा में घायल पुलिस के जवानों को कम से कम 25 हज़ार रूपये का मुआवजा देने का भी ऐलान किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली के ITO स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर सुबह से धरने पर बैठे दिल्ली पुलिस कर्मियों ने अपना प्रदर्शन ख़त्म कर दिया है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस के संयुक्त उपायुक्त देवेश श्रीवास्तव ने दी। श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस कर्मियों की सभी मांगों को मान लिया गया है। हालांकि PHQ से हटकर दिल्ली पुलिस कर्मी अब इंडिया गेट पहुंच गए हैं। इसी के साथ करीब 12 घंटों से बंद पड़े आईटीओ से लक्ष्मी नगर जाने वाले रूट को यातायात के लिए फिर से शुरू कर दिया गया है।

Published: undefined

उधर दिल्ली उपराज्यपाल अनिल बैजल ने वादा किया कि पुलिस बल के किसी भी सदस्य के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। बता दें कि उपराज्यपाल बैजल के पास ही दिल्ली पुलिस का प्रत्यक्ष नियंत्रण है। राज निवास की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उपराज्यपाल ने निर्देश दिया है कि घायल अधिवक्ताओं और पुलिस कर्मियों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान किया जाए।

Published: undefined

प्रदर्शन के दौरान दोपहर करीब एक बजे दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने सभी कर्मियों को आश्वासन दिलाया था कि हिंसा मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाएगा। पुलिस आयुक्त ने दिल्ली पुलिस कर्मियों से वापस काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा था कि दिल्ली पुलिस के लिए यह प्रतीक्षा और परीक्षा की घड़ी है। हालांकि इसके बाद भी पुलिस कर्मियों ने अपना धरना खत्म नहीं किया। प्रदर्शन के दौरान ‘वी वांट जस्टिस’ और ‘हमारा कमिश्नर कैसा हो किरण बेदी जैसा हो’ के नारे लगाए गए।

Published: undefined

शाम के समय दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त सतीश गोलचा ने कर्मियों को मानाने की कोशिश करते हुए. तीस हजारी हिंसा में घायल पुलिस के जवास्नों को कम से कम 25 हज़ार रूपये का मुआवजा देने का ऐलान किया था।

Published: undefined

बता दें कि शनिवार को तीस हजारी हिंसा मामले के बाद दिल्ली की साकेत और कड़कड़डूमा कोर्ट में भी पुलिस और वकीलों के बीच झड़प की खबरें आई थीं। इसी बीच वकीलों द्वारा एक बाइक सवार पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसके बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस के हजारों कर्मचारी दिल्ली के आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर इकठ्ठा हुए और कमिश्नर अमूल्य पटनायक से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined