देश

सीबीएसई पेपर लीक: 482 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, शिक्षक ने छात्रा की मदद के लिए किया था पेपर आउट

क्राइम ब्रांच के डीसीपी गोपाल नायक ने कहा कि जांच में यह पाया गया है कि आरोपियों ने दो तरह से पेपर लीक किए थे, जिसमें हैंडरिटन और प्रींटिंग शामिल है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के मदरखगसा नाम के स्कूल से पेपर को लीक किया गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया सीबीएसई पेपर लीक मामले में चार्जशीट दाखिल

इस साल सीबीएसई के दो पेपर लीक होने के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 10 आरोपियों के खिलाफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में पुलिस ने कहा है कि एक शिक्षक ने छात्रा की मदद करने के लिए पेपर लीक किया था। पुलिस ने 482 पन्नो की चार्जशीट में 10 आरोपियों के खिलाफ 78 गवाहों के नाम दिए हैं।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी गोपाल नायक ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि जांच में यह पाया गया है कि आरोपियों ने दो तरह से पेपर लीक किए थे, जिसमें हैंडरिटन और प्रींटिंग शामिल है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के मदरखगसा नाम के स्कूल से पेपर को लीक किया गया था। डीसीपी ने कहा कि आरोपियों का मकसद परीक्षा होने से पहले पेपर को सर्कुलेट करना था।

Published: undefined

गौरतलब है कि इसी साल 10वीं क्लास के गणित और 12वीं क्लास के अर्थशास्त्र के पेपर लीक हो गए थे। पेपर लीक होने के बाद दोनों पेपर रद्द कर दिए गए थे। बाद में दोबारा दोनों ही पेपर की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। पेपर लीक होने के बाद छात्रों और उनके अभिभावकों ने दे प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि सीबीएसई प्रबंधन की का खमियाजा छात्रां को भुगतना पड़ रहा है। पेपर लीक होने के चलते छात्रों को दोबारा पेपर देना पड़ा था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined