दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना मोहम्मद साद की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। इस बीच क्राइम ब्रांच ने मौलाना मोहम्मद साद नोटिस भेजा है। नोटिस के जरिए क्राइम ब्रांच की टीम ने मौलाना मोहम्मद साद से मरकज से जुड़े 26 सवालों के जवाब मांगे हैं। क्राइम ब्रांच की ओर से भेजे गए नोटिस में संगठन का पूरा पता और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारियां, संगठन से जुड़े कर्मचारियों की पूरी डिटेल, जिसमें घर का पता और मोबाइल नंबर भी शामिल हो, मरकज के मैनेजमेंट से जुड़े लोगों की डिटेल मांगी गई है। इसके साथ ही पूछा गया कि ये लोग कब से मरकज से जुड़े हैं।
Published: undefined
आपको बता दें, एक दिन पहले ही मौलाना साद ने अपना ऑडियो जारी किया था, जिसमें बताया था कि वह आइसोलेशन में है। इतना ही नहीं क्राइम ब्रांच ने मरकज की पिछले 3 साल की इनकम टैक्स की डिटेल, पैन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट की डिटेल और एक साल की बैंक स्टेटमेंट की डिटेल मांगी है। 1 जनवरी 2019 से अब तक मरकज में हुई सभी धार्मिक आयोजन की जानकारी भी मांगी गई है। पूछा गया है कि क्या मरकज के अंदर सीसीटीवी लगा है। अगर लगा है तो कहां-कहां। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने मौलाना साद से पूछा कि धार्मिक आयोजनों में लोगों की भीड़ जुटने से पहले क्या कोई इजाजत कभी पुलिस से या प्रशासन से मांगी गई या कभी मिली तो उसकी जानकारी और दस्तावेज मुहैया कराएं। 12 मार्च के बाद मरकज में आये सभी लोगों की पूरी जानकरी दें, जिसमे विदेशी और भारतीय शामिल हैं। आपको बता दें, मरकज के प्रमुख मौलाना मोहम्मद साद फरार चल रहा है।
Published: undefined
Published: undefined
गौरतलब है कि देश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली के निमाजुद्दीन में स्थित मरकज में तबलीगी जमात की ओर से धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।इसमें देश-विदेश से करीब तीन हजार लोग शामिल हुए थे। लॉकडाउन के ऐलान के बाद भी करीब 2 हजार लोग इसी मरकज में रुके हुए थे। उनमें से कई लोगों को कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें वहां से निकाला गया और अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराकर जांच करवाई गई। जांच में सैंकड़ों लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की देश के अलग-अलग हिस्सों में पहचान की जा रही है और उनकी जांच करवाई जा रही है। वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों क्वारंटाइन कर दिया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined