देश

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण इमरजेंसी, स्कूल-कालेज बंद, धुएं और धुंध से कोई राहत नहीं

दिल्ली-एनसीआर में एयर इमरजेंसी जैसे हालात हैं। स्कूल-कालेज बंद कर दिए गए हैं। तीन दिन से पूरे उत्तर भारत में जारी धुएं और धुंध से कोई राहत नहीं मिली है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर धूएं की चादर में लिपटा नजर आ रहा है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर 6 गुणा बढ़ गया है। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर हवा का बहाव बहुत तेज नहीं हुआ तो दिल्ली को कम से कम तीन दिनों तक इस भीषण प्रदूषण की मार झेलनी पड़ सकती है। लोगों को सांस लेने में भी मुश्किल हो रही है।

Published: 08 Nov 2017, 1:02 PM IST

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने स्मॉग के मद्देनजर दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को बुधवार तक बंद रखने का आदेश दिया था, लेकिन बढ़े प्रदूषण को देखते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को अब बुधवार की जगह रविवार तक बंद रखने का आदेश दिया है।

Published: 08 Nov 2017, 1:02 PM IST

इसके अलावा गाजियाबाद में भी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। धुंध का असर यातायात पर भी पड़ रहा है। कई ट्रेनें भी अपने समय से काफी देर से चल रही है। नई दिल्ली में करीब 53 ट्रेनें लेट हो गई हैं, जबकि 5 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और एक ट्रेन को रद्द भी कर दिया गया है।

Published: 08 Nov 2017, 1:02 PM IST

हरियाणा और पंजाब में किसानों द्वारा खेतों में बचे अवशिष्ट जलाने से बढ़े प्रदूषण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को चिठ्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर बढ़ते प्रदूषण का कोई हल निकालना चाहिए।

Published: 08 Nov 2017, 1:02 PM IST

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने कहा है कि दिल्ली में इमरजेंसी जैसी स्थिति है। एनजीटी ने यूपी, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वे वायु प्रदूषण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दें। प्राधिकरण ने इन राज्यों से 9 नवंबर तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है।

इसके अलावा एनजीटी ने दिल्ली सरकार, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, दिल्ली के तीनों नगर निगमों और पुलिस को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि किसी भी बाजार में प्लास्टिक के थैलों का इस्तेमाल न हो।

उधर दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि खेतों में बचे अवशिष्ट जलाने से ज्यादा निर्माण कार्यों से प्रदूषण बढ़ रहा है। हालांकि कोर्ट ने माना कि नवंबर और दिसंबर के महीने में खेतों में बचे अवशिष्ट जलाने से प्रदूषण ज्यादा बढ़ता है। हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार की रिपोर्ट पर असंतोष जताया है। कोर्ट ने 20 नवंबर से पहले केंद्र और दूसरी एजेंसियों से अपने आदेशों के अनुपालन से संबंधित रिपोर्ट तलब किया है।

इस बीच इंवायरनमेंट पॉल्यूशन (प्रिवेंशन एंड कंट्रोल) अथॉरिटी (EPCA) ने प्रदूषण संकट से निपटने के लिए तत्काल कुछ कदम उठाने के आदेश दिए हैं। EPCA ने दिल्ली मेट्रो को पीक आवर के दौरान कम से कम 10 दिनों तक किराया कम रखने, ज्यादा कोच लगाने और फेरी बढ़ाने का आदेश दिया है। इस बीच मेट्रो सुरक्षा में तैनात CISF सुरक्षाबलों के बीच 8,000, एयरपोर्ट पर 5,000 और बाकी जगहों पर 1,000 मास्क बांटे गए।

Published: 08 Nov 2017, 1:02 PM IST

EPCA ने दिल्ली-एनसीआर में नगर निगमों को पार्किंग शुल्क में 4 गुना इजाफा करने का आदेश दिया है। इसके अलावा उसने दिल्ली-एनसीआर में धूल से होने वाले प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने वाली रोड कंस्ट्रक्शन एजेंसियों पर 50,000 रुपये दंड लगाने का निर्देश दिया है। EPCA ने दिल्ली सरकार को भी निर्देश दिया है कि अगर प्रदूषण की स्थिति और बिगड़ती है तो वह ऑड-इवन और निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने जैसे कदम उठाने के लिए तैयार रहे।

Published: 08 Nov 2017, 1:02 PM IST

बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों ने भी अपनी परेशानी जाहिर की।

Published: 08 Nov 2017, 1:02 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 08 Nov 2017, 1:02 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया