दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति की एक सीट के लिए होने वाले चुनाव को बृहस्पतिवार को पार्षदों की तलाशी को लेकर व्यवधान के बाद स्थगित कर दिया गया और सदन की बैठक पांच अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
पार्षदों के पास मोबाइल फोन है या नहीं यह जांचने के लिए उनकी तलाशी लेने के मुद्दे पर हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
Published: undefined
जैसे ही महापौर शेली ओबेरॉय सदन में दाखिल हुईं, उन्होंने पार्षदों की सुरक्षा जांच पर चिंता जताई और दावा किया कि ऐसा पहली बार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यह अलोकतांत्रिक और सदन के सदस्यों के लिए अपमानजनक है।
शैली ने कहा, “जिस तरह से तलाशी ली जा रही है, वह अलोकतांत्रिक है और पार्षदों के लिए अपमानजनक है। मैं सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर रही हूं और एमसीडी आयुक्त को आदेश देती हूं कि वह पार्षदों को बिना किसी जांच के प्रवेश करने दें।”
उन्होंने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
Published: undefined
महापौर ने कहा कि वह चाहती थीं कि चुनाव हों, लेकिन तलाशी के कारण माहौल खराब हो गया।
उन्होंने कहा, “यह इतिहास में याद रखा जाएगा। अधिकारियों पर दबाव डाला गया और उन्होंने मेरे आदेशों का पालन नहीं किया। मैं सदन की कार्यवाही पांच अक्टूबर अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर रही हूं।”
इसके बाद वह सदन से बाहर निकल गईं।
Published: undefined
बीजेपी पार्षदों ने ‘मेयर होश में आओ’ और ‘स्थायी समिति का चुनाव करवाओ’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इससे पहले, आयुक्त अश्विनी कुमार को माइक्रोफोन पर सभी से नियमों का पालन करने और सदन में मोबाइल फोन न लाने का अनुरोध करते हुए सुना गया।
नगर निगम ने सदन में मोबाइल फोन प्रतिबंधित करने का आदेश भी चिपकाया हुआ था।
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी और ‘आप’ पार्षदों ने इस आदेश पर आपत्ति जताई और महापौर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
एमसीडी की 18 सदस्यीय स्थायी समिति निर्णय लेने वाला सर्वोच्च निकाय है।
स्थायी समिति का यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पार्षद कमलजीत सहरावत के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद खाली हुई सीट पर हो रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined