देश

दिल्ली में फिर सस्ती होगी शराब, इस दिन के बाद से नहीं लिया जाएगा 70% स्पेशल कोरोना टैक्स

दिल्ली सरकार ने शराब पर 'स्पेशल कोरोना फी' नाम से एक नया टैक्स लगाया था। जिसे अब वापस ले लिया गया है। ऐसे में अब दिल्ली में शराब फिर से सस्ती हो जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने 25 मार्च को देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया था। जिसके बाद शराब की दुकानों को भी बंद करना पड़ा था, लेकिन सरकार का ये फैसला कई तरह से घाटे का था, क्योंकि शराब की दुकानों को बंद करने के बाद सरकार को राजस्व का तगड़ा नुकसान हुआ था। लगातार हो रहे नुकासान को देखते हुए सरकार को लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानों को खोलने का फैसला करना पड़ा। इस बीच देशभर में शराब के ठेकों के बाहर कई किलोमीटर लंबी लाइनें देखने को मिली।

इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने दिल्ली के बॉर्डर तो खोले, लेकिन प्राइवेट-सरकारी अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों का ही होगा इलाज

Published: undefined

नुकसान की भरपाई के लिए कई राज्यों की सरकारों ने शराब में 'स्पेशल कोरोना फी' नाम से एक नया टैक्स लगाया था। इनमें देश की राजधानी दिल्ली भी थी। हालांकि अब सरकार ने उस फैसले को वापस ले लिया है। ऐसे में अब दिल्ली में शराब फिर से सस्ती हो जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक 4 मई को दुकानों पर भारी भीड़ को देखते हुए सरकार ने MRP पर 70 प्रतिशत का स्पेशल कोरोना टैक्स लगाया था। इस फैसले को अब कैबिनेट की सहमति से वापस लिया जा रहा है। फिलहाल अभी तीन दिन शराब महंगे दाम पर ही मिलेगी। इसके बाद 10 जून से सरकार का ये फैसला लागू होगा और दाम कम हो जाएंगे। दिल्ली सरकार के इस फैसले से शराब प्रेमियों को राहत मिली है।

Published: undefined

एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार ने 4 मई से 30 मई तक 234 करोड़ 54 लाख 52 हजार 485 रुपये की शराब बेची थी। इस दौरान सरकार को 'स्पेशल कोरोना फी' से 161 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा, गजियाबाद और गुरुग्राम में शराब के दाम कम हैं। ऐसे में सरकार को अंदेशा है कि बॉर्डर खुलने के बाद दिल्ली में शराब की बिक्री कम हो जाएगी। जिस वजह से स्पेशल टैक्स हटाने का फैसला लिया गया है।

इसे भी पढ़ें- नोएडा में गर्भवती की मौत को प्रियंका गांधी ने बताया सरकार की बड़ी चूक, कहा- ये हादसा एक चेतावनी है

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined