दिल्ली की अनाजमंडी में जिस फैक्ट्री की बिल्डिंग में आग लगी थी, उसके मालिक रेहान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आग लगने की घटना के बाद से ही रेहान फरार था। बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Published: undefined
दिल्ली पुलिस डीसीपी नॉर्थ मोनिका भारद्वाज के मुताबिक, “बिल्डिंग के मालिक रेहान और उसके मैनेजर फुरकान को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमारे पास जो जानकारी है, उसके मुताबिक़ बिल्डिंग में और शव होने की सम्भावना नहीं है ।”
Published: undefined
बता दें कि रविवार को दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में फैक्ट्री की बिल्डिंग में आग लगने से उसमें मौजूद 43 लोगों की मौत हो गई। फैक्ट्री में पैकिंग का काम चलता था। यहां पर 100 से ज्यादा मजदूर रहते थे। हादसे में घायल सभी लोगों को दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Published: undefined
आग लगने के बाद बिल्डिंग मालिक रेहान फरार हो गया था जिसे रविवार शाम को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिए था। जानकारी के मुताबिक जिस बिल्डिंग में फैक्ट्री चल रही थी, वह एक रिहायशी इलाके में थी और काम करने के लिए फायर ब्रिगेड की ओर से कोई भी NOC नहीं ली गए थी।
इस हादसे में हुई मौतों पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, सोनिया और राहुल गांधी समेत कई राजनेताओं ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। दिल्ली सरकार ने सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा और घायलों का इलाज करवाने का ऐलान किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined