देश

देश में नौकरियों का अकाल, मोदी सरकार ने अस्पतालों से दर्जनों नर्सिंग कर्मियों को किया बाहर, कर्मचारी दे रहे धरना

नर्सिंग कर्मियों का कहान है कि अचानक उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि करीब 5 हजार कर्मचारियों की अस्पतालों में जरूरत है। अगर स्टाफ की जरूरत है तो हमें क्यों बाहर किया जा रहा है? सरकार उपयोग करो और फेंक दो की नीति के तहत काम कर रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर है। यह जानते हुए भी केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए कोई खास कदम नहीं उठा रही है, उलटे नौकरियां और छीनी जा रही हैं। ताजा उदाहरण राजधानी दिल्ली में देखने को मिला है। आरोप है कि सफदरजंग अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, लेडी हार्डिंग अस्पताल और कलावती अस्पताल के दर्जनों संविदा नर्सिंग कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। नौकरी से बाहर किए गए केंद्रीय नर्सिंग कर्मी बड़ी संख्या में दिल्ली में केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के घर के बाहर जमा हो गए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।

Published: 25 Jun 2019, 1:30 PM IST

नर्सिंग कर्मियों का कहान है कि अचानक उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। नर्सिंग कर्मियों ने कहा, “करीब 5 हजार कर्मचारियों की अस्पतालों में जरूरत है। अगर स्टाफ की जरूरत है तो हमें क्यों बाहर किया जा रहा है? सरकार उपयोग करो और फेंक दो की नीति के तहत काम कर रही है। हम यहां स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के आवास पर सोमवार को भी आए थे, लेकिन हमें बताया गया था कि मंत्री जी घर यहां नहीं हैं, आज भी वही हुआ। हम सफदरजंग अस्पताल के बाहर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। जब तक कि हमें शामिल हमें नौकरी नहीं मिल जाती।”

Published: 25 Jun 2019, 1:30 PM IST

सरकारी आंकड़े बताते हैं कि देश में बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर को छूते हुए 6.1 फीसदी पर पहुंच चुकी है। यह आकंड़ा नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस के पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे से सामने आया था। आंकड़े बताते हैं कि देश में बेरोजगारी का आंकड़ा 1972-73 के बाद के अधिकतम स्तर पर पहुंच चुका है। इसी साल से एनएसएसओ ने आंकड़ों की तुलना की है। रिपोर्ट के मुताबिक 2011-12 में बेरोजगारी का आंकड़ा 2.2 फीसदी था।

इसे भी पढ़ें: देश में बेरोजगारी की दर ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड, खुलासा हुआ उस रिपोर्ट से जिसे छिपा रही है मोदी सरकार

Published: 25 Jun 2019, 1:30 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 25 Jun 2019, 1:30 PM IST

  • सिनेजीवन: तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या ने शोषण के खिलाफ उठाई आवाज और ‘लवली लोला’ में हुई नई अभिनेत्री की एंट्री

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: BJP के राज में न बोलने की आजादी है और न ही धार्मिक स्वतंत्रता की, ये केवल काटो-बांटों की बात करते हैं- खड़गे

  • ,
  • 'EVM नहीं बैलेट पेपर से हो चुनाव', खड़गे का BJP पर तंज- उस वक्त आपको मालूम होगा आपकी हालत क्या है?

  • ,
  • पाक की राजधानी में हालात गंभीर, हिंसक झड़पों में छह सुरक्षाकर्मियों की मौत के बाद बुलाई गई सेना, PTI का विरोध प्रदर्शन जारी

  • ,
  • IPL 2025: 'अलविदा कहना आसान नहीं', पंत ने सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेयर किया खास मैसेज