दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता इन दिनों अपने ऊपर चल रहे मानहानी के मुकदमों में माफी मांगने के अभियान पर लगे हुए हैं। पंजाब में अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से माफी मांगने के बाद अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी माफी मांग ली है। अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानी के केस में अरविंद केजरीवाल के अलावा ‘आप’ नेता राघव चड्ढा, आशुतोष, संजय सिंह और दीपक वाजपेयी ने भी माफी मांगते हुए जेटली को माफीनामा भेजा है।
Published: undefined
माफीनामे के तौर पर भेजे गए अपने पत्र में केजरीवाल ने लिखा है, “दिसंबर 2015 में मैंने डीडीसीए को लेकर आप पर जो आरोप लगाए थे, मुझे उसके बारे में गलत जानकारी दी गई थी। मैंने उन्हीं जानकारियों के आधार पर आप पर इल्जाम लगाए थे, जिसका मुझे खेद है। मैं आपके खिलाफ लगाए गए अपने सभी आरोप वापस लेता हूं और इसके लिए आपसे माफी मांगता हूं।”
Published: undefined
आपको बता दें कि दिसंबर 2015 में केजरीवाल सहित ‘आप’ नेताओं ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए (दिल्ली एवं दिला क्रिकेट संघ) के अध्यक्ष पद पर रहते हुए गंभीर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद जेटली ने केजरीवाल, संजय सिंह, आशुतोष, कुमार विश्वास, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी के खिलाफ 10 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा ठोक दिया था।
हालांकि इस मामले में कोर्ट की कार्यवाही काफी आगे बढ़ चुकी है। केजरीवाल और जेटली दोनों की ही कोर्ट में पेशी हो चुकी है और उनसे जिरह भी हो चुकी है। लेकिन अभी तक इस मामले में अदालत का कोई फैसला नहीं आया था।
अब केजराली के माफी मांगने के बाद देखना होगा कि अरुण जेटली उन्हें माफ करेंगे या नहीं। हालांकि, इससे पहले बीजेपी नेता नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया उन्हें माफ कर चुके हैं और अपनी तरफ से दर्ज मानहानि के केस को वापस ले चुके हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined