रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को एक ख़ास तोहफा देने का ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा है कि 29 अक्टूबर 2019 यानी भाई दूज के दिन से सभी महिलाएं दिल्ली और एनसीआर में चलने वाली डीटीसी की सभी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'ये क़दम महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं उनके सपने साकार करने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।' इसके अलावा दिल्ली में आज रक्षाबंधन के मौके पर सभी महिलाएं सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक डीटीसी की एसी और नॉन एसी बसों फ्री यात्रा कर सकती हैं।
Published: undefined
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हर चीज़ फ्री करने को लेकर लोग उनका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं ये सब चीज़ें फ्री इसलिए कर पा रहा हूं क्योंकि मैं जनता का ये पैसा चोरी करके अपने घर या स्विस बैंक में नहीं रखता।
केजरीवाल ने कहा कि डीटीसी और मेट्रो में अभी सिर्फ 30 फीसदी महिलाएं यात्रा कर रही हैं। मुफ्त यात्रा किए जाने से ज़्यादा महिलाएं बसों में सफर करेंगी, जिससे वे आसानी से स्कूल, कॉलेज और काम पर जा सकेंगी।
Published: undefined
बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीएम केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा का ऐलान किया था। हालांकि डीएमआरसी ने कहा था कि इसे लागू करने के लिए कम से कम 8 महीने का समय लगेगा। इससे पहले केजरीवाल दिल्ली में बिजली की कीमतों में भी भारी छूट का ऐलान कर चुके हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined