देश

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली की सीमाएं सील, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात, ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी

हर साल की भांति इस बार भी दिल्ली की सीमाओं की नाकेबंदी की गई है। लोगों को यही सलाह है कि ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी पर सभी ध्यान बनाए रखें।

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली की सीमाएं सील
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली की सीमाएं सील 

स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। हर साल की तरह इस साल भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से कड़ी नजर रखी जा रही है।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। एंटी टेररिस्ट अरेंजमेंट और ट्रैफिक अरेंजमेंट किया जा रहा है, ताकी लोग लाल किले पर आराम से मुख्य समारोह का आनंद ले सकें।

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती की गई है और सीसीटीवी कैमरों से भी लगातार निगरानी की जा रही है। बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात इस पर नजर रखी जाएगी। आस-पास के इलाकों में भी पुलिस की तैनाती की गई है।

Published: undefined

हर साल की भांति इस बार भी दिल्ली की सीमाओं की नाकेबंदी की गई है। लोगों को यही सलाह है कि ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी पर सभी ध्यान बनाए रखें।

 घर से निकलकर सामान्य रूप से लाल किला घूमने वालों के लिए रास्ता बंद होगा। जो लोग लाल किले पर होने वाले समारोह में भाग लेने आएंगे, उन्हीं को आने की अनुमति होगी। वे पास दिखाकर आ सकते हैं।

 सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी है। उन्होंने सलाह दी कि 15 अगस्त के दिन ज्यादा से ज्यादा लोग मेट्रो से सफर करें।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined