नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है। विपक्षी दल भी इस कानून के विरोध में सरकार के खिलाफ खड़े हैं। इसी बीच नए कृषि कानूनों के मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा में हंगामा हुआ है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को एक दिन का विशेष सत्र बुलाया है, जिसमें इन कानूनों का विरोध किया जा रहा है। इसी दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में ही कृषि कानून की कॉपी को फाड़ दिया।
Published: undefined
विधानसभा एक दिन के सत्र की शुरुआत में मंत्री कैलाश गहलोत ने एक संकल्प पत्र पेश किया, जिसमें तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की बात कही गई। इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल, सोमनाथ भारती ने सदन में कृषि कानून की कॉपी को फाड़ा दिया और जय जवान, जय किसान के नारे लगाने लगे। आप विधायकों ने कहा कि कोई भी कानून जो किसानों के खिलाफ है, हम उसे नहीं मानेंगे।
Published: undefined
बता दें कि आम आदमी पार्टी भी तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ है। किसान आंदोलन के समर्थन में सीएम केजरीवाल ने एक दिन का उपवास भी रखा था। इतना ही नहीं वो किसानों से मिलने सिंघु बॉर्डर भी गए थे। आम आदमी पार्टी का कहना है कि सरकार किसानों की बात मानते हुए तीनों कानूनों को वापस ले ले।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined