राष्ट्रीय राजधानी में नई शराब नीति वापस लिए जाने के फैसले के बाद अब कांग्रेस ने हाउस टैक्स दोगुना और कर में वृद्धि का मुद्दा उठाया है। बीजेपी शासित एमसीडी द्वारा हाउस टैक्स दोगुना किए जाने पर 'आप' और 'कांग्रेस' पार्टी के तमाम नेता अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। कांग्रेस ने एमसीडी से कर में तत्काल वापस लेने की मांग की है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा, "एमसीडी के मौजूदा राशि को दोगुना करने के लिए हाउस टैक्स तथा व्यापार और लाइसेंस टैक्स 500 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किए जाने से लोगों पर असहनीय बोझ पड़ेगा, क्योंकि जनता महंगाई, बेरोजगारी और कोविड-19 महामारी की तबाही के बाद के प्रभावों से पहले से जूझ रहे हैं।"
Published: undefined
उन्होंने कहा, "जब दिल्ली के तीन नगर निगमों का विलय किया गया और एमसीडी चुनाव टाल दिए गए, तो केंद्र की बीजेपी सरकार और बीजेपी नेताओं ने यह धारणा फैला दी थी कि केंद्र एमसीडी में वित्तीय संकट को दूर करने के लिए धन का उपयोग करेगा, इसके बजाय यह लोगों और व्यापारियों पर अतिरिक्त कर का बोझ डाल दिया है।"
Published: undefined
कांग्रेस महंगाई के मुद्दों को लेकर 5 अगस्त को एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है। इसको लेकर पहले सभी जिलों में बैठकें होंगी और आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 9 से 15 अगस्त तक पदयात्राएं भी होंगी।
Published: undefined
इसके साथ ही नई शराब नीति को लेकर किए गए संघर्ष के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को कार्यकर्ताओं ने बधाई देने के साथ ही महिलाओं ने अध्यक्ष के कलाई पर रखियां बांधी।
Published: undefined
महिलाओं द्वारा अभिनंदन स्वीकार करने के बाद उन्होंने कहा, "पुरानी आबकारी नीति पर वापस जाने का दिल्ली सरकार का निर्णय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और दिल्ली के लोगों के लिए एक जीत थी, क्योंकि नई शराब नीति के खिलाफ उनके निरंतर विरोध और प्रदर्शन और कांग्रेस पार्टी की सबूतों के साथ लिखित शिकायतों के परिणाम थे, जब उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच के आदेश दिए।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined