किसान संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ राहुल गांधी की यह मुलाकात संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में हुई। प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त किसान मोर्चा के 11 सदस्य शामिल थे।
संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी और कर्ज मुक्ति जैसे मुद्दों पर बात की। उन्होंने इन मुद्दों को लेकर सरकार पर दबाव डालने की बात कही।
Published: undefined
11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एमएसपी पर कानूनी गारंटी की अपनी मांग दोहराई। इसके अलावा किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने देशभर के किसानों द्वारा झेली जाने वाली समस्याओं को भी राहुल गांधी के समक्ष रखा। इस दौरान कांग्रेस महासचिव और लोकसभा सांसद केसी वेणुगोपाल व राज्यसभा सांसद जयराम रमेश भी उपस्थित रहे।
Published: undefined
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने इस बात पर बल दिया कि इंडिया गठबंधन एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी हासिल करने के लिए संसद के अंदर और बाहर लगातार प्रयास करेगा। राहुल गांधी ने किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वह एवं उनका गठबंधन इसके लिए सरकार पर दबाव बनाएगा। इसके अलावा गैरसरकारी संगठन ‘सर्व सेवा संघ’ के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी मंगलवार को संसद में राहुल गांधी से मुलाकात की।
Published: undefined
गौरतलब है कि इससे पहले भी राहुल गांधी किसानों के संगठन से जुड़े लोगों से संसद भवन के भीतर अपने कार्यालय में मुलाकात कर चुके हैं। मंगलवार को कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने हेल्थ इंश्योरेंस के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की कोशिश की। कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने हेल्थ इंश्योरेंस में जीएसटी बढ़ाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया।
Published: undefined
इस दौरान विपक्षी सांसदों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इस मुद्दे पर सरकार को पत्र लिखे जाने का भी उल्लेख किया। विपक्षी दलों के सांसद संसद परिसर में मकर द्वार के बाहर एकत्र हुए और अपना विरोध जताया। प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल रहे। विरोध कर रहे सांसदों का कहना था कि हेल्थ इंश्योरेंस पर 18 प्रतिशत की जीएसटी मध्यम वर्ग पर एक बहुत बड़ी मार है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined