द्रविड़ कज़गम कार्यकर्ताओं और अन्य दलित संगठनों सहित 300 लोगों के एक समूह ने तमिलनाडु के राज्यपाल रवींद्र नारायण रवि के खिलाफ प्रदर्शन कर उन्हें काले झंडे दिखाए।
द्रविड़ कज़गम और अन्य दलित संगठनों का यह प्रदर्शन उस समय हुआ जब, राज्यपाल दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पेरियार विश्वविद्यालय जा रहे थे।
Published: undefined
प्रदर्शनकारियों में सीपीआई एम कैडर भी शामिल थे। विरोध जताते हुए प्रदर्शनकारियों ने तमिलनाडु के राज्यपाल को हटाने की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया। बता दें कि द्रविड़ कज़गम और अंबेडकर फोरम लगातार राज्यपाल को हटाने की मांग कर रहे हैं।
Published: undefined
वहीं, सोमवार को पेरियार विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार थंगावेलु ने दीक्षांत समारोह के दौरान काले कपड़े पहनने के खिलाफ एक परिपत्र जारी किया था, और कहा था कि यह सलेम जिला पुलिस का निर्देश था। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि उन्होंने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है। बाद में मंगलवार को यह सर्कुलर वापस ले लिया गया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined