देश

दलित नेता जिग्नेश मेवानी को मिली जान से मारने की धमकी, फोन करने वाले ने कहा, ‘गोली मार दूंगा तुम्हें’

जिग्नेश मेवानी ने फोन पर मिली धमकी की जानकारी देते हुए कहा कि उनके ऊपर पहले भी हमले किये जा चुके है, लेकिन शिकायतों के बावजूद अब तक उन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है

गुजरात के निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवानी को जान से मारने की धमकी मिली है। इसकी जानकारी खुद जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर किसी ने कॉल कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। मेवानी ने अपने ट्वीट में कहा, “मेरे मोबाइल नंबर 9724379940 पर 7255932433 नंबर से एक कॉल आया, जिसमें मुझे गोली मारने की धमकी दी गई। मेरे सहयोगी कौशिक परमार (जिनके पास आजकल मेरा यह नंबर रहता है) ने अभी मुझे बताया कि किसी रणवीर मिश्रा का फोन आया था और उसने धमकी दी है कि कि तुम जिग्नेश मेवानी हो तो तुम्हें गोली मार दूंगा।”

Published: undefined

मेवानी ने बताया कि इससे पहले भी उनके ऊपर हमले किये जा चुके हैं, जिसकी शिकायत उनके सहयोगियों ने दर्ज करायी थी, लेकिन अभी तक उन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गयी। मेवानी ने कहा कि उनके लिए ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा की मांग की गई थी, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेवानी ने ट्वीट किया, “गुजरात के करीब 10 से 15 जिलों के दलित समूहों ने कुछ महीने पहले मेरे लिए वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग करते हुए ज्ञापन दिया था। ऊना आंदोलन और मेरे चुनाव अभियान के दौरान लोगों ने मेरी कार पर हमला किया था। मेरे फेसबुक और ट्विटर पर भी मुझे धमकियां दी गईं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी।”

Published: undefined

इससे पहले भीमा-कोरेगांव मामले में दलित एक्टिविस्टों और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए मेवानी ने एक ट्वीट कर कहा था कि भीमा-कोरेगांव का दोषी मनोहर भिड़े आराम से खुला घूम रहा है और महाराष्ट्र पुलिस अंबेडकरवादी आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी जिग्नेश मेवानी को जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं। गुजरात चुनाव के दौरान उनके कार पर कुछ लोगों ने हमला किया था, लेकिन वह सुरक्षित बच गये थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined