देश

उत्तर प्रदेश: भदोही की एक मकान में विस्फोट, दस की मौत, तीन घायल

घर के पिछले हिस्से में कालीन बुनाई का कारखाना भी था। घटना में इरफान के साथ साथ कारखाने में काम करने वाले 9 बुनकरों की भी मौत हो गई। जबकि तीन घायल हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के भदोही में एक बड़ा हादसा हुआ है। घटना भदोही के चौरी क्षेत्र के रोटहां गांव की है। दरअसल शनिवार सुबह एक पटाखा व्यवसायी के घर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरा मकान ध्वस्त हो गया। इस घटना में 10 लोगों के मारे गए हैं। जबकि तीन घायल हैं।

बताया जा रहा है कि रोटहां निवासी इरफान मंसूरी नाम का शख्स पटाखे बनाने और बेचने का काम करता था। इरफान ने घर में ही पटाखों की दुकान भी खोल रखी थी। घर के पिछले हिस्से में कालीन बुनाई का कारखाना भी था। घटना में इरफान के साथ साथ कारखाने में काम करने वाले 9 बुनकरों की भी मौत हो गई। जबकि तीन घायल हैं। पुलिस का कहना है कि घर में गैरकानूनी तरीके से पटाखा बनाया जा रहा था। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Published: undefined

विस्फोट इतना भीषण था कि पास का एक मकान भी ढह गया। आसपास के कई मकानों के शीशे चटक गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के वक्त कालीन कारखाने में कई बुनकर काम कर रहे थे। जिनमें से 9 की मौत हो गई। पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है। शवों को निकालने का काम पूरा हो चुका है।

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक घायलों का इलाज कराया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ये पता नहीं है कि विस्फोट कैसे हुआ। मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम को बुलाया गया है और विस्फोट के कारणों को पता लगाया जा रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined